Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्‍त्री की देन है

Ans: महबूब-उल-हक की

2.Q :  भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्‍मेदारी किसकी है

Ans: योजना आयोग की

3.Q :  केन्‍द्र सरकार के कार्यक्रम ‘काम के बदले अनाज’ का शुभारम्‍भ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहाँ से किया?

 Ans: आंध्रप्रदेश के रंगारेड्डी जिले से

4.Q :  ”गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीम” किससे संबंधित है?

 Ans: स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से

5.Q :  यदि पूँजी स्‍टॉक सदैव स्‍थायी है, तो मूल्‍य ह्रास होगा

Ans: शून्‍य

6.Q :  भारत में सूखा आशंकित क्षेत्र कार्यक्रम Ans: DPAP किस वर्ष प्रारंभ किया गया था

Ans: 1973 में

7.Q :  किसी देश द्वारा आयातों पर लगाए गए कर को क्‍या कहते हैं

Ans: टैरिफ (Tariff)

8.Q :  कृषि एवं सहायक क्रिया क्षेत्रक संविधान की सातवीं अनुसूची को किस सूची में शामिल है

Ans: राज्‍य सूची में

9.Q :  बगलीहार योजना भारत के किस राज्‍य में स्थित है?

 Ans: जम्‍मू-कश्‍मीर में

10.Q :  एपीएमसी अधिनियम का पूरा नाम है

Ans: एग्रीकल्‍चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी अधिनियम

11.Q :  भारत सरकार द्वारा किस संस्‍थान को अनुसंधान एवं विकास में ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ के रूप में चुनकर विश्‍वस्‍तरीय विश्‍वविद्यालय के स्‍तर पर लाने का निर्णय लिया है

Ans: भारतीय विज्ञान संस्‍थानबंगलौर

12.Q :  किस सीमा तक के वार्षिक कारोबार को सेवाकर से मुक्‍त रखने की घोषणा की गई है

Ans: चार लाख रूपये वार्षिक

13.Q :  सर्वशिक्षा अभियान का वित्‍तीय किस प्रकार किया जाता है

Ans: भारत सरकार द्वारा सृजितप्रारम्भिक शिक्षा कोष‘ 

14.Q :  कृषि, विपणन अवस्‍थापन, श्रेणीकरण एवं मानकीकरण का विकास एवं सुदृढ़ीकरण योजना का कार्यान्‍वयन किया जाएगा

Ans: नाबार्ड तथा राष्‍ट्रीय विकास निगम द्वारा

15.Q :  ‘अशोक लीलैंड’ नाम के ट्रकों का उत्‍पादन किस औद्योगिक घराने द्वारा किया जाता है?

 Ans: हिन्‍दुजा

16.Q :  भारत के केन्‍द्रीय सरकार के बजट में आगम-व्‍यय की सबसे बड़ी मद है?

 Ans: ब्‍याज

17.Q :  भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्‍च प्राथमिकता किसे दी गई

Ans: मानवीय विकास

18.Q :  किस पंचवर्षीय योजना में गरीब जनता को न्‍यूनतम आवश्‍यकताएं उपलब्‍ध कराने हेतु ‘राष्‍ट्रीय न्‍यूनतम आवश्‍यकता कार्यक्रम’ चलाया गया?

 Ans: पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में

19.Q :  सर्वाधिक दालों का उत्‍पादन किस राज्‍य में होताहै

Ans: मध्‍यप्रदेश में

20.Q :  भारत में पंचायती राज पद्धति सर्वप्रथम किस राज्‍य ने कार्यान्वित की थी

Ans: राजस्‍थान ने

21.Q :  संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (UNO) के महासचिव का पद कितने समय के लिए होता है

Ans: 5 वर्ष

22.Q :  सेल्‍यूलर फोन के पिता कौन है

Ans: फ्रेड मोरीसन

23.Q :  न्‍यूक्‍लीयर स्रोत में बिजली उत्‍पादन में किस देश का पहला स्‍थान है

Ans: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका

24.Q :  भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है?

 Ans: 16 रेलवे जोन

25.Q :  कृषि लागत एवं कीमत आयोग की स्‍थापना कब की गई थी?

 Ans: 1965 में

26.Q :  विश्‍व टैक्‍सटाइल्‍स व्‍यापार में भारत की हिस्‍सेदारी कितने प्रतिशत है?

 Ans:  4%

27.Q :  VAT (Value Added Tax) कर को किस कर के स्‍थान पर प्रतिस्‍थापित किया गया है

Ans: बिक्री कर 

28.Q :  भारत में पहला डाक टिकट कब जारी किया गया था

Ans: 1857 में

29.Q :  मुद्रा संकुचन (Deflation) का कारण होता है?

 Ans: वस्‍तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी

30.Q :  ‘वेल्‍यू एण्‍ड केपीटल’ (Value and Capital) नामक पुस्‍तक किसकी रचना है?

 Ans: हिक्‍स की

31.Q :  उपभोक्‍ता के बचत का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया?

 Ans: अल्‍फ्रेड मार्शल

32.Q :  बड़े धक्‍के का सिद्धान्‍त (Big Push Theory) किसने विकसित की थी

Ans: प्रो. पॉल. एन. रोजेस्‍टीन रोडान ने

33.Q :  खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्‍यालय कहाँ है

Ans: रोम में

34.Q :  सीमेन्‍ट के उत्‍पादन में किस राज्‍य का देश में पहला स्‍थान है?

 Ans: राजस्‍थान

35.Q :  1991-2001 के दौरान देश में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्‍या वृद्धि दर्ज की गई

Ans: मुस्लिम 

36.Q :  द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्‍यक्ष कौन होता है?

Ans: प्रधानमंत्री

37.Q :  वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्‍ता कीमत सूचकांक (CPI) का आधार वर्ष क्‍या है?

Ans: 1982

38.Q :  भारत के किस राज्‍य में शिशु मृत्‍यु दर सबसे कम है

Ans: केरल

39.Q :  दलाल स्‍ट्रीट कहाँ पर स्थित है

Ans: मुम्‍बई

40.Q :  भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट (UTI) का मूल उद्देश्‍य है

Ans: यूनिटें बेचकर लघु बचत करने वाले निवेशकों को बचत के लिए प्रोत्‍साहित करना एवं उसके धन को निगमों के शेयर में लगाना है।

41.Q :  रोजगार, ऊर्जा-सुधार एवं सामाजिक अवसंरचना का विकास किस पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता है?

Ans: दसवीं पंचवर्षीय योजना

42.Q :  बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory Development Authority-IRDA) का गठन मल्‍होत्रा समिति की सिफारिश पर कब किया गया था

Ans: 19 अप्रैल, 2000 को

43.Q :  भारत में ईक्विटी बाजार पर किस संस्‍था का नियंत्रण है

Ans: सेबी (SEBI)

44.Q :  भारत के निजी क्षेत्र का एक बैंक HDFC बैंक का पंजीकृत कार्यालय है

Ans: मुम्‍बई में

45.Q :  रिजर्व बैंक के सहायक संस्‍था के रूप में ‘राष्‍ट्रीय आवास बैंक’ की स्‍थापना की गई थी?

 Ans: जुलाई 1988 में

46.Q :  एच-1 बी वीसा का सम्‍बन्‍ध किस देश से है?

 Ans: अमेरिका

47.Q :  हिन्‍दू वृद्धि दर किस वृद्धिदर (Growth Rate) से सम्‍बन्धित है

Ans: राष्‍ट्रीय आय से

48.Q :  कम्‍पनी द्वारा लाभांश की घोषणा कम्‍पनी की किस पूँजी पर की जाती है

Ans: अभिदत्‍त(Subscribed) पूँजी पर

49.Q :  किस सेवा में सर्वाधिक मात्रा में सेवा कर राजस्‍व सरकार को प्राप्‍त होता है

Ans: टेलीफोन

50.Q :  राष्‍ट्रीय चीनी संस्‍थान किस शहर में स्थित है?

 Ans: कानपुर

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *