Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

1.Q :  पंच धारा योजना भारत के किस राज्‍य से सम्‍बन्धित है?

 Ans: मध्‍यप्रदेश

2.Q :  मूडिज (Moody’s) क्‍या है

Ans: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय रेटिंग एजेंसी

3.Q :  ‘हायर एण्‍ड फायर’ नीति का सम्‍बन्‍ध किससे है

Ans: मुआवजा देकर कर्मचारियों की छँटनी से

4.Q :  सप्‍तऋषि समिति का सम्‍बन्‍ध है

Ans: स्‍वदेशी चाय उद्योग को सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव देना।

5.Q :  ‘शंघाई सहयोग संगठन’ में कितने राष्‍ट्र सदस्‍य है

Ans: 06

6.Q :  ‘डो जोन्‍स’ (Dow Jones) किस स्‍टॉक एक्‍सचेंज का शेयर सूचकांक है

Ans: न्‍यूयार्क

7.Q :  विश्‍व व्‍यापार संगठन (WHO) की सदस्‍य संख्‍या कितनी है

Ans: 157

8.Q :  भारत में अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनाई गई थी

Ans:  1978-1983

9.Q :  भारत का सबसे बड़ा व्‍यावसायिक बैंक कौनसा है

Ans: स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया

10.Q :  देश में सीमा शुल्‍क की अधिकतम दर क्‍या है

Ans: 20 प्रतिशत

11.Q :  भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की खपत सर्वाधिक है

Ans: नाइट्रोजनी

12.Q :  भारत की राष्‍ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है

Ans: तृतीयक क्षेत्र

13.Q :  सप्‍तऋषि का गठन किया गया था

Ans: स्‍वदेशी चाय उद्योग को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्‍यक सुझाव देने हेतु

14.Q :  मुद्रानीति नियमित होती है

Ans: रिजर्व बैंक द्वारा

15.Q :  भारत के विदेशी विनिमेय कोष (फॉरेन एक्‍सचेंज रिजर्व) का प्रतिरक्षक (कस्‍टोडियन) कौन है?

Ans: भारतीय रिजर्व बैंक

16.Q :  ऐसी प्रमुख लोकप्रिय कम्‍पनियों के शेयर, जो पिछले कई वर्षों से निरन्‍तर संवृद्धि के मार्ग पर अग्रसर हो तथा भविष्‍य में भी उनका और विकास होने की सम्‍भवना हो, कहलाती है?

 Ans: ब्‍लू चिप्‍स(Blue Chips) 

17.Q :  उत्‍पाद शुल्‍क, सीमा शुल्‍क व सेवा कर श्रेणी में आते हैं?

 Ans: अप्रत्‍यक्ष कर

18.Q :  देश में सर्वाधिक शहरी आबादी राजधानी दिल्‍ली में है, यह शहरी आबादी का प्रतिशत कितना है?

Ans:  93.2 %

19.Q :  भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप हैं

Ans: मौसमी, अदृश्‍य और अल्‍प रोजगार

20.Q :  1934 में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एक्‍ट पारित किया गया, किन्‍तु इसकी स्‍थापना कब की गई?

Ans: 1 अप्रैल, 1935 को

21.Q :  भारतीय रूपए की विनिमय दर बनाए रखना, मौद्रिक नीति का निर्धारण करना तथा व्‍यावसायिक बैंको के बैंक का दायित्‍व निभाना किसका प्रमुख कार्य है

Ans: भारतीय रिजर्व बैंक

22.Q :  आयकर, निगम कर, व्‍यय कर, उपहार कर, सम्‍पत्ति कर, ब्‍याज कर, होटल व पर्यटन कर आदि किसके द्वरा आरोपित प्रत्‍यक्ष कर हैं

Ans: केन्‍द्र सरकार

23.Q :  योजना आयोग एक परामर्शदात्री व विशेषज्ञ संस्‍था है, क्‍या भारतीय संविधान में इसका कोई उल्‍लेख है?

 Ans: नहीं

24.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष द्वारा Enhanced Structural Adjustment Facility के अन्‍तर्गत दिए जाने वाले ऋण पर किस वार्षिक दर से ब्‍याज लिया जाता है

Ans:  0.5 %

25.Q :  पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बैंक किस अन्‍य नाम से अधिक जाना जाता है

Ans: विश्‍व बैंक 

26.Q :  ‘हिन्‍दू विकास दर’ की अवधारणा किस प्रसिद्ध अर्थशास्‍त्री ने दी थी

Ans: राज कृष्‍ण

27.Q :  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम किन्‍हें ऋण प्रदान करता है

Ans: विकासशील राष्‍ट्रों में निजी उद्योगों को

28.Q :  सरकारी एजेंसी या निजी संस्‍था द्वारा किसी विशेष आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए दिया गया कोष कहलाता है

Ans: अर्थ साहाय्य

29.Q :  किस कर को मुद्रास्‍फीति बढ़ाने वाला माना गया है और इसका बोझ निर्धव वर्ग पर पड़ता है?

Ans: अप्रत्‍यक्ष कर

30.Q :  सूती वस्‍त्र उद्योग के क्षेत्र में ‘भारत का बोस्‍टन’ किस नगर को कहा जाता है

Ans: अहमदाबाद

31.Q :  शेयर घोटाले से सम्‍बन्धित विभिन्‍न पहलुओं की जाँच हेतु कौन सी समिति गठित की गई थी?

Ans: जानकीरमन समिति

32.Q :  एक रूपये के नोट व सिक्‍कों (एक रूपये से कम) को छोड़कर अन्‍य सभी करेंसी नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक करता है, इन नोटों पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैं

Ans: गवर्नररिजर्व बैंक

33.Q :  सन् 1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्‍बे व बैंक ऑफ मद्रास तीनों को मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्‍थापना की गई और 1 जुलाई, 1955 को राष्‍ट्रीयकरण के उपरांत इसका नाम बदलकर क्‍या रख दिया गया

Ans: भारतीय स्‍टेट बैंक

34.Q :  मनी लाउड्रिंग बिल का उद्देश्‍य है

Ans: अवैध रूप से प्राप्‍त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।

35.Q :  देश के 150 जिलों में प्रारंभ किए गए ‘काम के बदले अनाज’ योजना में सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला राज्‍य है?

 Ans: उड़ीसा (18 जिले)

36.Q :  राजकोषीय घाटा, प्राथमिक घाटा एवं राजस्‍व घाटे में बड़ा कौनसा है

Ans: राजको‍षीय घाटा

37.Q :  बाजार कीमत पर सकल राष्‍ट्रीय उत्‍पाद और साधन कीमत पर सकल राष्‍ट्रीय उत्‍पाद का अन्‍तर क्‍या कहलाता है

Ans: शुद्ध अप्रत्‍यक्ष कर

38.Q :  भारतीय मानक ब्‍यूरो का मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है, भारतीय वैज्ञानिक माप संस्‍थान कहाँ है?

Ans: राँची में

39.Q :  योजना आयोग ने अब तक 10 पंचवर्षीय योजनाएं लागू की है, किन्‍तु उसने अब तक कितनी वार्षिक योजनाएं लागू की

Ans: सात

40.Q :  जनवरी 1950 में जयप्रकाश नारायण ने एक योजना बनाई उस योजना का नाम बताइए

Ans: सर्वोदय योजना

41.Q :  भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक कौन है?

 Ans: भारतीय रिजर्व बैंक

42.Q :  किस औद्योगिक नीति में लघु कुटीर और ग्रामीण उद्योगों के विस्‍तार पर सर्वाधिक बल दिया गया था

Ans: औद्योगिक नीति 1991

43.Q :  मालगुजारी और मनोरंजन करों को कौन आरोपित व उपभोग करता है

Ans: राज्‍य सरकार 

44.Q :  पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह नई योजना जिसका लक्ष्‍य भारत की समृद्ध विरासत के बारे में लोगों को जागरूक बनाना और देश में स्‍वच्‍छता, अतिथि सत्‍कार की भावना की बढ़ोतरी के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के प्रति व्‍यवहार में बदलाव लाना है

Ans: अतिथि देवो भव:

45.Q :  उत्‍पादों की खरीदारी, भण्‍डारण, संग्रहण, स्‍थानान्‍तरण, विक्रय व वितरण के लिए भारत में कौन उत्‍तरदायी है?

 Ans: भारतीय खाद्य निगम

46.Q :  प्रत्‍येक देश निर्धारित कोट के अनुसार आई.एम.एफ. कोष में अंशदान करता है, इसे किस रूप में व्‍यक्‍त किया जाता है?

 Ans: विशेष आहरण अधिकार (SRD)

47.Q :  उपभोक्‍ताओं के बेहतर संरक्षण के लिए ‘उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम’ किस वर्ष पारित किया गया?

Ans: 1986 में

48.Q :  ‘सेल वन’ (Cell One) नाम से मोबाइल सेवा किस कम्‍पनी द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही है?

Ans:  BSNL

49.Q :  विश्‍व की सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला शहर कौन सा है

Ans: टोकियो

50.Q :  प्रतिवर्ष आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तुत की जाती है

Ans: वित्‍त मंत्रालय

Indian Economy GK MCQs in Hindi भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी – प्रश्नोत्तरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *