Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद
Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद
Q1. नीति निर्देशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन – सा अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से संबंधित है ?
A.अनुच्छेद 51
B.अनुच्छेद 48 (क)
C.अनुच्छेद 43 (क)
D.अनुच्छेद 41
Q2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I A. अनुच्छेद-323A
B. अनुच्छेद 324
C. अनुच्छेद 330
D. अनुच्छेद 320
सूची-II 1. निर्वाचन
2. प्रशासनिक अधिकरण
3. लोक सेवा आयोग के कार्य
4. लोक के लिए अनुसिचित जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति सदस्यों के आरक्षण
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
C.A → 2, B → 1, C →4 , D → 3
D.A → 3, B → 4, C → 1, D →2
Q3. भारत के संविधान के अनुच्छेद 355 के अधीन संघ का वह दायित्व है कि वह
A.बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्य की सुरक्षा करे
B.किसी भी राज्य पर संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार अनुज्ञात करे
C.यह घोषणा करे कि किसी राज्य विधान मंडल के अधिकार संसद द्वारा अथवा संसद के प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगे
D.संसद को अनुसूचित जाती अथवा अनुसूचित जनजाति की सूची में किसी भी जाति प्रजाति अथवा जनजाति को सम्मिलित अथवा अपवर्जित करने को अनुज्ञात करें
Q4. जब केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनाव सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन – से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमती दी ?
A.अनु. 121
B.अनु. 122
C.अनु. 123
D.अनु. 124
Q5. गुजरात में विधानसभा के चुनाव (वर्ष 2002 में) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की विधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध भारतीय संविधान के कौन – से अनुच्छेद के अंतर्गत किया ?
A.अनुच्छेद 142
B.अनुच्छेद 143
C.अनुच्छेद 144
D.अनुच्छेद 145
Q6. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा, जिससे कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े ?
A.अनुच्छेद 257
B.अनुच्छेद 258
C.अनुच्छेद 355
D.अनुच्छेद 356
Q7. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन – से अनुच्छेद में उपबन्ध है कि चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जाएगा ?
A.अनुच्छेद 24
B.अनुच्छेद 45
C.अनुच्छेद 330
D.अनुच्छेद 368
Q8. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है | यह है –
A.अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
B.अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
C.अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
D.अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
Q9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (संस्थान)
A. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
B. वित आयोग
C. प्रशासनिक अधिकरण
D. संघ लोक सेवा आयोग
सूची-II (अनुच्छेद)
1. 315
2. 280
3. 148
4. 323A
A.A → 3, B → 2, C → 4, D → 1
B.A → 3, B → 4, C → 2, D → 1
C.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
D.A → 4, B → 1, C → 3, D → 2
Q10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाह्य आक्रमण एवं आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करे ?
A.अनुच्छेद 355
B.अनुच्छेद 356
C.अनुच्छेद 352
D.अनुच्छेद 360
Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद