Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Q1. निम्नलिखित में से कौन – सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं ?
A.संवैधानिक अधिकार
B.मौलिक अधिकार
C.सांविधिक अधिकार
D.उपरोक्त सभी
Q2. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है –
A.डिक्री
B.अध्यादेश
C.समादेश (रिट)
D.अधिसूचना
Q3. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन – सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है ?
A.मैंडमस (Mandamus)
B.को वारंटो ([/showhide]Quo-warranto)
C.हेबियस कॉर्पस (Habeus Corpus)
D.सर्शियोरेरी (Certiorari)
Q4. कौन व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित है ?
A.बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus)
B.उत्प्रेषण (Certiorari)
C.प्रतिषेध (Prohibition)
D.परमादेश (Mandamus)
Q5. विभिन्न प्रकार के समादेश (Writ) जारी करने का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के अतिरिक्त निम्नांकित में से किस/किन न्यायालय/ न्यायालयों को प्राप्त है ?
A.राज्य के उच्च न्यायालयों को
B.जिला न्यायालयों को
C.उपर्युक्त दोनों को
D.उपर्युक्त में से किसी को नहीं
Q6. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habecus Corpus) के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है ?
A.उत्प्रेषण (Certiorari)
B.परमादेश (Mandamus)
C.अधिकार पृच्छा ([/showhide]Quo-warranto)
D.उपर्युक्त सभी
Q7. बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeus Corpus writ) –
A.केवल निरुद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है
B.केवल हितबद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है
C.किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा दाखिल की जा सकती है
D.निरुद्ध व्यक्ति या हितबद्ध व्यक्ति दोनों द्वारा दाखिल की जा सकती है
Q8. निम्नलिखित में से किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habecus Corpus writ) जारी किया जाता है ?
A.सम्पत्ति की हानि
B.अतिरिक्त कर की वापसी
C.दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
D.भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
Q9. किसी व्यक्ति का अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा जारिकृत परमादेश निम्न में से कौन है ?
A.बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus)
B.परमादेश (Mandamus)
C.उत्प्रेष्ण (Certiorari)
D.अधिकार पृच्छा ([/showhide]Quo-warranto)
Q10. निम्नलिखित में से किस याचिका (writ) का शाब्दिक अर्थ होता है – ‘हम आदेश देते हैं’ ?
A.बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus)
B.परमादेश (Mandamus)
C.अधिकार पृच्छा ([/showhide]Quo-warranto)
D.उत्प्रेषण (Certorari)