Emergency Provisions MCQs in Hindi (आपात उपबन्ध)

Emergency Provisions MCQs in Hindi

(आपात उपबन्ध)

Q1. तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर की ?
A.युद्ध
B.बाह्य आक्रमण
C.आंतरिक अशांति
D.सशस्त्र विद्रोह

Q2. प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन थे ?
A.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B.डॉ. एस. राधाकृष्णन
C.डॉ. जाकिर हुसैन
D.वी. वी. गिरि
Q3. द्वितीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति थे –
A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
B.डॉ. जाकिर हुसैन
C.वी. वी. गिरि
D.फखरूद्दीन अली अहमद
Q4. 1975 में तीसरे राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किसने की ?
A.डॉ. जाकिर हुसैन
B.वी. वी. गिरि
C.बी. डी. जत्ती
D.फखरूद्दीन अली अहमद
Q5. 1975 के राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के संबंध में कौन – सा कथन सही है ?
A.मंत्रिमंडल के मौखिक सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की
B.मंत्रिमंडल के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की
C.प्रधानमंत्री के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की
D.मंत्रिमंडल के अनुमोदन के पूर्व ही प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने यह उद्घोषणा की
Q6. 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 ने अनुच्छेद 352 में किस शब्द के स्थान पर सशस्त्र विद्रोह शब्द रखे गये ?
A.आंतरिक अशांति
B.हिंसात्मक आन्दोलन
C.संवैधानिक विफलता
D.षड्यंत्र
Q7. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है –
A.एक माह के अंदर
B.दो माह के अंदर
C.एक वर्ष के अंदर
D.छह माह के अंदर
Q8. राष्ट्रीय आपातकाल की अधिकतम अवधि की सीमा है –
A.2 वर्ष
B.3 वर्ष
C.5 वर्ष
D.कोई समय सीमा नहीं
Q9. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर सकते हैं, तब –
A.जब उन्हें लगे कि भारत की सुरक्षा खतरे में है
B.प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा करने का परामर्श दे
C.उन्हें ऐसा करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट का लिखित निर्णय प्राप्त हो
D.संसद ऐसी उद्घोषणा के लिए प्रस्ताव पारित करे
Q10. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का स्वत: प्रभाव होता है –
A.अनुच्छेद 19 के अंतर्गत प्राप्त मूल अधिकारों का निलम्बन
B.अनुच्छेद 20 व 21 के अंतर्गत प्राप्त मूल अधिकारों को छोड़कर शेष सभी मूल अधिकारों का निलम्बन
C.राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रवर्तन
D.न्यायालयों की सभी प्रकार की रिट भारी करने की शक्ति पर प्रतिबंध

Emergency Provisions MCQs in Hindi(आपात उपबन्ध)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *