Emergency Provisions MCQs in Hindi (आपात उपबन्ध)

Emergency Provisions MCQs in Hindi

(आपात उपबन्ध)

Q1. राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है ?
A.समाप्त कर दी जाती है
B.निलंबित कर दी जाती है
C.वैसी ही बनी रहती है
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q2. 44वें संशोधन के पश्चात राष्ट्रपति को निम्नलिखित परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार प्राप्त है –
A.युद्ध, बाह्य आक्रमण या आन्तरिक अशांति से उत्पन्न परिस्थिति
B.युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से उत्पन्न परिस्थिति
C.केवल युद्ध या बाह्य आक्रमण की स्थिति में
D.युद्ध, आंतरिक गड़बड़ी या सैनिक उपद्रव के समय
Q3. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं –
A.हथियारबंद विद्रोह के आधार पर
B.बाहरी आक्रमण के आधार पर
C.युद्ध के आधार पर
D.ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार पर
Q4. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार राष्ट्रीय आपात की घोषणा निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में की जा सकती है ?
A.संवैधानिक मशीनरी की विफलता
B.बाह्य आक्रमण
C.आंतरिक अशांति
D.युद्ध, बाह्य आक्रमण, सशस्त्र विद्रोह
Q5. संसद के दोनों सदनों को कितने दिनों के अंदर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उप्तन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए ?
A.15 दिनों में
B.1 महीना में
C.2 महीनें में
D.3 महीने में
Q6. युद्ध या बाह्य आक्रमण के कारण की गई आपातकाल की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन होना चाहिए ?
A.एक महीने में
B.दो महीने में
C.तीन महीने में
D.चार महीने में
Q7. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
A.अनुच्छेद 352
B.अनुच्छेद 354
C.अनुच्छेद 355
D.अनुच्छेद 356
Q8. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस व्यक्ति के प्रतिवेदन मिलने पर राष्ट्रपति करता है ?
A.राज्य के राज्यपाल
B.राज्य के मुख्यमंत्री
C.राज्य के गृहमंत्री
D.राज्य के विधानसभाध्यक्ष
Q9. राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है ?
A.सीधे राष्ट्रपति से
B.कार्यकारी सरकार से
C.राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत मुख्यमंत्री के
D.राज्य के राज्यपाल के
Q10. राष्ट्रपति द्वारा राज्यों में राष्ट्रपति शासन उद्घोषणा के कितने दिनों के भीतर संसद की स्वीकृति आवश्यक है ?
A.एक माह
B.दो माह
C.छह माह
D.एक वर्ष

Emergency Provisions MCQs in Hindi(आपात उपबन्ध)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *