Deputy Prime Minister ( उप-प्रधानमंत्री )MCQs in hindi( Best )
Deputy Prime Minister ( उप-प्रधानमंत्री )MCQs in hindi
Deputy Prime Minister ( उप-प्रधानमंत्री )MCQs in hindi
Q1. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस पद का उल्लेख नहीं है ?
A.प्रधानमंत्री
B.राष्ट्रपति
C.उपराष्ट्रपति
D.उप-प्रधानमंत्री
Q2. उप-प्रधानमंत्री पद की व्यवस्था –
A.राष्ट्र के हित में नहीं है
B.प्रधानमंत्री के हित में नहीं है
C.राजनीतिक व्यवस्था को कमजोर करती है
D.राजनीतिक व्यवस्था को सुदृढ़ करती है
Q3. भारतीय परिस्थितियों में उप-प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री का –
A.मुख्य सहायक होता है
B.प्रतियोगी होता है
C.साथी होता है
D.मार्गदर्शक होता है
Q4. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
A.जवाहर लाल नेहरु
B.मौलाना अबुलकलाम आजाद
C.गुलजारी लाल नन्दा
D.सरदार बल्लभ भाई पटेल
Q5. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान दो-दो उप-प्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे ?
A.जवाहरलाल नेहरु
B.इंदिरा गांधी
C.मोरारजी देसाई
D.वी. पी. सिंह
Q6. 1967-69 के दौरान भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे –
A.चौधरी चरण सिंह और मोरारजी देसाई
B.बाबू जगजीवन राम और मोरारजी देसाई
C.चौधरी चरण सिंह और बाबू जगजीवन राम
D.मोरारजी देसाई और अटल बिहारी वाजपेयी
Q7. संवैधानिक दृष्टि से यदि देखा जाए तो उप-प्रधानमंत्री निम्न में से किसके समकक्ष होता है ?
A.प्रधानमंत्री
B.लोकसभा अध्यक्ष
C.उपराष्ट्रपति
D.कैबिनेट मंत्री
Q8. अब तक कितने व्यक्ति भारत के उप-प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हुए हैं ?
A.3
B.5
C.7
D.10
Q9. उप-प्रधानमंत्री के पद के बारे में निम्नलिखित में से कौन – सा कथन पूर्ण सत्य है ?
A.संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद का प्रावधान नहीं है
B.संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद का प्रावधान नहीं है, परन्तु संवैधानिक मान्यता है
C.संविधान में उप-प्रावधान के पद का प्रावधान नहीं है और न ही संवैधानिक मान्यता है
D.संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद का प्रावधान है
Q10. निम्नलिखित में से कौन भारत के उप-प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं ?
A.सरदार पटेल
B.एल. के. आडवाणी
C.चरण सिंह
D.बी. डी. जत्ती
Deputy Prime Minister ( उप-प्रधानमंत्री )MCQs in hindi
भारत का उपप्रधानमंत्री भारत सरकार की कैबिनेट का एक सदस्य होता है। यह पद, संवैधानिक पद नहीं है और प्रायः अपने आप में कोई विशिष्ट शक्तियाँ नहीं रखता। सामान्यतः उपप्रधानमंत्री कोई अन्य महत्वपूर्ण विभाग भी रखता है, जैसे- गृहमंत्री या वित्त मंत्री। इस पद का उपयोग प्रायः सरकार द्वारा राजनीतिक स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है (क्योंकि संविधान ने प्रधानमंत्री को “समानों में प्रथम” कहा है, अतः शक्ति संतुलन हेतु)। अथवा आपात्काल में भी इस पद पर नियुक्ति की जा सकती है, जबकि अनुदेश रेखा को स्पष्टतः परिभाषित करना जरूरी हो जाता है।
भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे। इस पद पर अब तक के अंतिम व्यक्ति श्री लालकृष्ण आडवाणी थे। वर्तमान सरकार में कोई उपप्रधानमंत्री नहीं है। वस्तुतः उपप्रधानमंत्री के पास केवल यह शक्ति है कि वह प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करता है। केवल तभी वह प्रधानमंत्री का कार्यभार ग्रहण करता है जबकि प्रधानमंत्री गंभीर रूप से बीमार हो, अक्षम हो या उसकी मृत्यु हो जाये।
Deputy Prime Minister ( उप-प्रधानमंत्री )MCQs in hindi
उप-प्रधानमंत्री or अवधि
सरदार वल्लभ भाई पटेल
15 अगस्त, 1947 से 15 दिसम्बर, 1950
मोरारजी देसाई
13 मार्च, 1967 से 19 जुलाई, 1969
जगजीवन राम
24 जनवरी, 1979 से 28 जुलाई, 1979
चौधरी चरण सिंह
24 जनवरी, 1979 से 28 जुलाई, 1979
वाई. वी. चव्हाण
28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980
चौधरी देवी लाल
2 दिसम्बर, 1989 से 1 अगस्त, 1990
चौधरी देवी लाल
10 नवम्बर, 1990 से 21 जून, 1991
लालकृष्ण आडवाणी
29 जून, 2002 से 22 मई, 2004
Deputy Prime Minister ( उप-प्रधानमंत्री )MCQs in hindi
जनता पार्टी से अलग होने के बाद जब चौधरी चरण सिंह ने कांग्रेस के समर्थन में अपनी सरकार बनायी, तब उन्होंने वाई. वी. चव्हाण को उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। तब चव्हाण कांग्रेस छोड़कर चौधरी चरण सिंह के साथ आ गये। इसी प्रकार 1989 में वी. पी. सिंह सरकार में और 1990 में चन्द्रशेखर सरकार में चौधरी देवीलाल को उप-प्रधानमंत्री पद पर आसीन किया गया था। इसी क्रम में जून, 2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उप-प्रधानमंत्री पद का दायित्व सौंपा।
प्रमुख पदाधिकारीगण/लोकसभा अध्यक्ष-प्रश्नोत्तरी(The Office of Speaker Lok Sabha)( Best50 )