Constitutional Amendment MCQs in hindi (संविधान संशोधन) ( sanvidhan sansodhan)

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

Q1. 42वां संविधान संशोधन अधिनियम उल्लेखनीय है, क्योंकि –
A.नीति निर्देशक तत्त्वों को मौलिक अधिकारों पर वरीयता प्रदान करता है
B.मौलिक अधिकारों को नीति निर्देशक तत्वों पर वरीयता प्रदान करता है
C.जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है
D.सिक्किम को विशेष दर्जा प्रदान करता है

Q2. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है ?
A.32वें संशोधन अधिनियम
B.42वें संशोधन अधिनियम
C.15वें संशोधन अधिनियम
D.46वें संशोधन अधिनियम
Q3. भारत के संविधान में नयीं अनुसूची किस संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ी गयी ?
A.तीसरा संशोधन अधिनियम
B.चौथा संशोधन अधिनियम
C.पहला संशोधन अधिनियम
D.छठा संशोधन अधिनियम
Q4. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है ?
A.607
B.1206
C.1410
D.1500
Q5. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा निम्नलिखित अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया –
A.अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
B.संवैधानिक उपचार
C.सम्पत्ति
D.धर्म की स्वतंत्रता
Q6. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन – सा एक बताता है कि मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी ?
A.91
B.92
C.90
D.इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अंतर्गत भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में चार भाषाएँ जोड़ी गई, जिनसे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई ?
A.संविधान (नब्बेवां संशोधन) अधिनियम
B.संविधान (बायानवेवां संशोधन) अधिनियम
C.संविधान (तिरानवेवां संशोधन) अधिनियम
D.इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार क्रमश: लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा ?
A.91वां
B.93वां
C.95वां
D.97वां
Q9. 104वां संविधान संशोधन विधेयक किससे संबंधित था ?
A.कुछ राज्यों में विधान परिषद के उत्सादन से
B.भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैध नागरिकता आरम्भ करने से
C.निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से
D.केंद्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान करने से
Q10. निम्नलिखित कथनों पोअर विचार कीजिए – 1. भारत के संविधान में 76 वें संशोधन के अंतर्गत राज्य द्वारा 6-14 वर्षों के आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना मूल अधिकार बनाया गया | 2. सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक में कंप्यूटर शिक्षा दिलाने का प्रावधान हैं | 3. शिक्षा भारत के संविधान के 42 वें संशोधन, 1976 ई० द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित की गई | उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
A.1,2 तथा 3
B.केवल 1 तथा 2
C.केवल 2 तथा 3
D.केवल 1 तथा 3

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *