Constitutional Amendment MCQs in hindi (संविधान संशोधन) ( sanvidhan sansodhan)
Constitutional Amendment MCQs in hindi
Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi
Constitutional Amendment MCQs in hindi
Q1. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है ?
A.भाग-I, अनुक्रमांक-3
B.भाग-VIII, अनुक्रमांक-239
C.भाग-XVI, अनुक्रमांक-336
D.भाग-XX, अनुक्रमांक-368
A.धारा 361 के अनुसार
B.धारा 368 के अनुसार
C.धारा 386 के अनुसार
D.धारा 390 के अनुसार
Q3. भारतीय संविधान की कौन – सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है ?
A.संसदीय प्रणाली
B.मूल अधिकार
C.संविधान संशोधन
D.मूल कर्तव्य
Q4. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है ?
A.2
B.3
C.4
D.5
Q5. संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम कहाँ प्रस्तुत किया जाता है ?
A.संसद में किसी एक सदन में
B.राज्यसभा
C.लोकसभा
D.राज्य विधानमंडल
Q6. संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है –
A.केवल लोक सभा में
B.केवल राज्य सभा में
C.केवल राज्य विधान सभाओं में
D.संसद में किसी एक सदन में
Q7. संविधान के अधिकाँश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन – सी प्रक्रिया अपनाई जाती है ?
A.साधारण बहुमत
B.दो तिहाई बहुमत
C.दो तिहाई बहुमत एवं राज्यों का अनुमोदन
D.उपर्युक्त में कोई नहीं
Q8. भारतीय संविधान की अधिकांश भाग संशोधित किया जा सकता है –
A.राज्यों की सहमति से संसद के द्वारा
B.अकेले संसद के द्वारा
C.अकेले राज्यों की व्य्वस्थापिकाओं द्वारा
D.अकेले राष्ट्रपति द्वारा
Q9. क्या राज्य विधान मंडल संविधान संशोधन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर सकता है ?
A.हाँ
B.नहीं
C.यदि मामला राज्य के हितों से संबंधित हो
D.यदि राष्ट्रपति ऐसा करने की आज्ञा प्रदान करें
Q10. संविधान में संशोधन नहीं किये जा सकते हैं –
A.लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से
B.संसद सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से
C.संसद सदस्यों के दो-तिहाई व राज्यों के एक तिहाई बहुमत से
D.जनमत संग्रह से