Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Q.141. निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है

Ans . क्रेडिट रेटिंग

Q.142. ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है

Ans . Centralized Online Realtime Exchange

Q.143. विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है

Ans . अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)

Q.144. बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है

Ans . सेवा क्षेत्र

Q.145. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है

Ans . केनरा बैंक

Q.146. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली

Ans . बैंक ऑफ इंडिया

Q.147. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष

Ans . अरूंधती भट्टाचार्या

Q.148. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं

Ans . रिवर्स रेपो रेट

Q.150. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं

Ans . गरम मुद्रा (Hot currency)

Q.151. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?

Ans . छठवीं

Q.152. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है

Ans . वाशिंगटन

Q.153. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है

Ans . ट्रेजरी बिल

Q.154. किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली?

Ans . एसबीआई

Q.155. भारत में FERA का स्थान ले लिया है

Ans . FEMA ने

Q.156. एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है

Ans . मनीला में

Q.157. किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया?

Ans . स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र

Q.158. SEZ का पूरा नाम है

Ans . स्पेशल इकॉनोमिक जोन

Q.159. SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है

Ans . स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

Q.160. यू टी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है

Ans . ऐक्सिस बैंक

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *