Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Q.121. भारत देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में किया गया था

Ans . 2 चरणों में

Q.122. वह पहली समिति कौन सी थी जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी

Ans . रंगराजन समिति

Q.123. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को किस साल मे स्थापित किया गया था

Ans . वर्ष 1975

Q.124. बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से आप क्या समझते है

Ans . एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण

Q.125. NEFT का पूरा नाम

Ans . National Electronic Funds Transfer

Q.126. बैंकिंग लोकपाल से आप क्या समझते है

Ans . ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना

Q.127. संकट के समय में बैंकों की कौन सी आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम करती है,

Ans . SLR

Q.128. धनशोधन से से आप क्या समझते है

Ans . अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन

Q.129. गतावधि चेक से आप क्या समझते है

Ans . चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों

Q.130. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों से दिया जाने वाला ऋण कौन सा होता है

Ans . टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण

Q.131.‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है?

Ans . सिंडिकेट बैंक

Q.132. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था?

Ans . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

Q.134. पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था

Ans . पंजाब नेशनल बैंक

Q.136. जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह है

Ans . आवास ऋण

Q.137. बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण विस्तार है

Ans . इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस

Q.139. भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई

Ans . 15 जुलाई, 2010 में

Q.140. भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है

Ans . एक्जिम बैंक

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *