Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )

Q.161. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संगठन कौन सा है

Ans .  यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) 

Q.162. वास्तविक राष्ट्रीय आय क्या कया दर्शाती है

Ans .  स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय

Q.164. केंद्र सरकार को सबसे शुद्ध मिलने वाला राजस्व है

Ans .  एक्साइज ड्यूटी से

Q.165. भारत में पहली औद्योगिक नीति की घोषणा हुई

Ans .  1 जनवरी, 1951 को

Q.166. सामान्यतः बैंक जिस दर से कम दर पर बैंक उधार नहीं दे सकते हैं, उसे कहते हैं

Ans .  आधार दर

Q.167. ग्रामीण टेक्नालॉजी संबंधी स्वायत्त संगठन का नाम बताउये

Ans . CAPART  

Q.168. किसी बैंक को, आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाना क्या कहलाता हैं

Ans .  अनुसूचित बैंक

Q.169. बैंकों और वित्तीय संस्थानों में समान डाटा संचार के लिए RBI ने कौन सा नेटवर्क शुरू किया है

Ans .  बैंकनेट

Q.170. भारत देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में किया गय़ा था

Ans .  2 चरणों में

Q.171. कौन सी पहली समिति है जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी

Ans .  रंगराजन समिति

Q.172. बंद अर्थव्यवस्था कैसी अर्थव्यवस्था है

Ans .  न तो निर्यात और न ही आयात होता है

Q.173. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन का मुख्य कार्यालय है

Ans .  अनुमानित राष्ट्रीय आय प्रकाशित करना

Q.174. टोबिन टैक्स चार्ज किया जाने वाला कर है

Ans .  विदेशी मुद्रा में लेनदेन

Q.175. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया था

Ans .  वर्ष 1975 

Q.176. स्वर्ण कोटा से आप क्या समझते है

Ans .  आईएमएफ द्वारा अपने सदस्यों को दी गई एक क्रेडिट प्रणाली

Q.177. नियर मनी का क्या उदाहरण है

Ans .  ट्रेजरी बिल

Q.178. चेक किसका उदाहरण है

Ans .  क्रेडिट मनी का

Q.180. भारत में कौन से एजेंसी/संगठन द्वारा औद्योगिक उत्पादन के डाटा का संकलन किया जाता है

Ans .   केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *