Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Q.81. कृषि वस्तुओं की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है

Ans . एगमार्क

Q.82. सुंदर राजन समिति संबंधित है

Ans . पेट्रोलियम से

Q.83. किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया ?

Ans . स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र

Q.84. कापार्ट CAPART का मुख्यालय स्थित है

Ans . नई दिल्ली में

Q.85. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है

Ans . वाशिंगटन

Q.86. सहकारी साख संगठन का प्रारंभ

Ans . 1904 में

Q.87. विशेष आर्थिक जोन (SEZ) पारित किया गया

Ans . मई, 2005 में

Q.88. दलाल स्ट्रीट स्थित है

Ans . मुंबई में

Q.89. राष्ट्रीय स्टॅाक एक्सचेंज का प्रमुख प्रमुख प्रवर्तक है

Ans . आईडीबीआई

Q.90. कोर सेक्टर का अर्थ है

Ans . चयनित आधारभूत उद्योग

Q.91. भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना प्रारंभ की गई थी

Ans . 1952 में

Q.92. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है

Ans . हैदराबाद (स्थापना-1977 ई.) में

Q.93. कोर सेक्टर का उद्योग कहा जाता है

Ans . सीमेंट, लोहा, इस्पात, पेट्रोलियम, भारी मशीनरी इत्यादि को

Q.94. CRISIL क्रिसिल का पूर्ण रूप है

Ans . क्रेडिट रेटिंग एजेंसी

Q.95. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) की स्थापना हुई थी

Ans . 1956 ई. में

Q.96. इकोमार्क प्रदान किया जाता है

Ans . ऐसे उत्पाद पर जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाता है

Q.97. शून्य आधारित बजटिंग का अर्थ है

Ans . हर वर्ष बजटिंग शून्य से आरंभ होता है

Q.98. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॅामर्शियल बैकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं

Ans . रिवर्स रेपो रेट

Q.99. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए खुलवाया जाने वाला अकाउंट

Ans . डी-मैट अकाउंट

Q.100. एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है

Ans . मनीला में

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *