Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Q.101. किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली ?

Ans . स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Q.102. बैंक दर से आप क्या समझते है

Ans . ब्याज की वह दर जिसे केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों से ऋणों पर वसूल करता है।

Q.102. भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन सा बैंक है?

Ans . भारतीय रिजर्व बैंक

Q.103. नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

Ans . गवर्नर, रिजर्व बैंक

Q.104. राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापन किस साल मे की गई थी

Ans . जुलाई 1988 में

Q.105. घाटे के बजट को करेंसी नोट छापकर पूरा किया जाने का परिणाम होगा

Ans . मुद्रास्फीति

Q.1106. भारत के विदेशी विनिमय कोष में क्या क्या सम्मिलित होता है?

Ans . विदेशी मुद्रा, स्वर्ण तथा एस. डी. आर.

Q.107. एशियाई विकास बैंक ने भारत के कौनसा शहर में अपना आवासीय कार्यालय खोला है?

Ans . नई दिल्ली

Q.108. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस साल मे की गई

Ans . 1 जुलाई, 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करके

Q.109. वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक में शामिल बैंक सदस्यो की संख्या कीतनी है

Ans . 5 (पहले यह संख्या 7 थी)

Q.110. भारतीय स्टेट बैंक का प्रधान कार्यालय किस शहर मे है

Ans . मुंबई

Q.111. बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उसकी जमा राशि से अधिक रुपए निकालने की दी गई  सुविधा को क्या कहते है

Ans . ओवर ड्राफ्ट

Q.112. करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके दवारा किया जाता है

Ans . रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा

Q.113. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस साल मे की गई

Ans . वर्ष 1935 में

Q.114. नरसिंहमन समिति ने बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की?

Ans .   चार

Q.115. राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना किस साल मे की गई

Ans . वर्ष 1988

Q.116. दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर कौन करता हैं

Ans . रिजर्व बैंक के गवर्नर के

Q.117. भारत में करेंसी कौन सा बैंक जारी करता है

Ans . रिजर्व बैंक

Q.118. सामान्यतः बैंक दवारा जिस दर से कम पर उधार नहीं दे सकने वाली दर को क्या कहते हैं

Ans . आधार दर

Q.119. किसी बैंक को, आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाना क्या कहलाता है

Ans . अनुसूचित बैंक

Q.120. समान डाटा संचार के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों में RBI ने कौन सा शुरू नेटवर्क किया है

Ans . बैंकनेट

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *