Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Q.41. स्टेट बैंक की कुल शाखाएं –

Ans . 9143

Q.42. चीन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक –

Ans . स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Q.43. 11 अंकों का आईएफसी कोड कहाँ छपा होता है ?

Ans . प्रत्येक बैंक के चैक पर

Q.44. एक रुपए के नोट पर हस्ताक्षर होता है –

Ans . वित्त मंत्रालय के सचिव का

Q.45. अगस्त, 2010 में आईसीआईसीआई में विलय हुआ बैंक

Ans . बैंक ऑफ राजस्थान

Q.46. कंपनी द्वारा अपनी शेयर/बॅाण्ड गिरवी रख कर लिया गया अल्पकालीन ऋृण-

Ans . ब्रिज लोन

Q.47. सिप (Systematic investment plan)-

Ans . एक निश्चित रकम का हर माह निवेश

Q.48. जिस बाजार में स्टॅाक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं उसे सामान्यतः कहते हैं

Ans . पूंजी बाजार

Q.49. अन्तराष्ट्रीय वित्त निगम-

Ans . विकासशील देशों में नीजी उद्योगों को बिना गारंटी के धन की व्यवस्था करना।

Q.50. वैधानिक तरलता अनुपात –

Ans . सीआरआर के अतिरिक्त रखी गई 25 प्रतिशत नकद, स्वर्ण, विदेशी मुद्रा की स्वीकृत प्रतिभूतियां

Q.51. मुख्यतः आवास ऋृण का संबंध जिस बैंक से है वह है

Ans . HDFC

Q.52. कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति

Ans . वर्मा समिति

Q.53. बैंकों द्वारा किसानों को फसल ॠण देने के लिए शुरू की गई सुविधा –

Ans . किसान क्रेडिट कार्ड

Q.54. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी

Ans . गोइपोरिया समिति

Q.55. लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक

Ans . पंजाब नेशनल बैंक

Q.56. `पिगमी डिपॅाजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है ?

Ans . सिंडिकेट बैंक

Q.57. जिस ॠण उत्पाद के लिए बैंकों द्वारा टीजर ॠण दिए जाते हैं, वह है

Ans . आवास ॠण

Q.58. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था ?

Ans . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

Q.59. केन्द्रीय वन आयोग की स्थापना

Ans . 1965 में

Q.60. हॅालमार्क संबंधित है

Ans . स्वर्ण आभूषण से

Banking Awareness Questions and Answer in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *