Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )
Banking Awareness Questions and Answer in Hindi
Q.21. भारत में सर्वप्रथम एटीएम लाने वाला बैंक-
Ans . एचएसबीसी बैंक
Q.22. नेशनल इलेक्ट्रानिक्स फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) शुरू की गई
Ans . अक्टूबर, 2005
Q.25. आईएफसी कोड –
Ans . इंडियन फाइनेन्शियल सिस्टम कोड
Q.26. बैंक –
Ans . मुद्रा का व्यापार करने वाली संस्था
Q.27. भारत का प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक –
Ans . बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (कोलकाता, 1770)
Q.28. केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लघु उद्योग को वित्तीय व गैर वित्तीय मदद देने वाला बैंक –
Ans . भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
Q.29. किस सम्मेलन के निर्मायानुसार अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना हुई
Ans . ब्रेटनवुड्स सम्मेलन (27 दिसंबर, 1945 वाशिंगटन)
Q.30. प्रथमा ग्रामीण बैंक के नाम से पहला ग्रामीण बैंक किस बैंक ने शुरू किया ?
Ans . सिंडिकेट बैंक
Q.31. भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं
Ans . गवर्नर, आरबीआई
Q.32. भारत के इकलौते प्रधानमंत्री जो रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे
Ans . डॅा. मनमोहन सिंह
Q.33. चेक व्यवस्था शुरू करने वाला बैंड-
Ans . बंगाल बैंक (1784)
Q.34. बचत खाता किस बैंक ने शुरू किया
Ans . प्रेसीडेंसी बैंक (1833)
Q.35. भारत में क्रेडिट कार्ड व्यवस्था शुरू करने वाला बैंक
Ans . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Q.36. भारत में अग्रणी बैंक की योजना किसकी अनुशंसा पर शुरू की गई थी
Ans . एफ.के.एफ.नरीमन
Q.37. अमेरिका का केन्द्रीय बैंक –
Ans . फेडरल रिजर्व
Q.38. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता वाला प्रथम बैंक
Ans . अवध कॅामर्शियल बैंक
Q.39. अक्सर बैंकों मे भर्ती में के लिए आईबीपीएस स्कोर कार्ड का नाम सुना होगा, आईबीपीएस –
Ans . बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान
Q.40. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बैंक –
Ans . बैंक ऑफ इंडिया
Banking Awareness Questions and Answer in Hindi