Banking Awareness Questions and Answer in Hindi ( बैंकिंग – प्रश्नोत्तरी )
Banking Awareness Questions and Answer in Hindi
Q.1. आरबीआई के प्रथम गवर्नर –
Ans . सर ओसबोर्न स्मिथ
Q.2. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
Ans . 1 जनवरी, 1949
Q.3. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई ?
Ans . 1894
Q.4. किस समिति की रिपोर्ट के बाद भारत में पुनः निजी बैंक स्थापित करने की अनुमति मिली
Ans . नरसिंहमन समिति (1991)
Q.5. नाबार्ड से तात्पर्य –
Ans . राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
Q.6. वित्तीय समाचार पत्रों में अक्सर `IPO’ शब्द दोहराया जाता है, `IPO’
Ans . Initial Public Offer
Q.7. गोइपोरिया समिति का गठन किस लिए किया गया ?
Ans . ग्राहक सेवा सुधारने हेतु सुझाव के लिए
Q.8. विश्व बैंक ने कार्य करना प्रारंभ किया
Ans . जून, 1946 में
Q.9. भारतीय जीवन बीमा निगम का केंद्रीय कार्यालय कहाँ है
Ans . मुंबई
Q.10. सिक्का अधिनियम, 1906 के अनुसार सिक्के जारी करने की सीमा
Ans . 1,000 रूपए तक के मूल्यवर्ग
Q.11. रिजर्व बैंक के नोट पर जार्ज षष्टम के चित्र की श्रृंखला जारी रही
Ans . 1947 तक
Q.12. रुपयों की जगह शेयर व बॅाण्ड रखने वाला खाता –
Ans . डी-मैट खाता
Q.13. सूक्ष्म वित्त के लिए शीर्षस्थ बैंक कौन-सा है ?
Ans . नाबार्ड
Q.14. ATM का पूर्ण विस्तार है
Ans . ऑटोमैटिक टेलर मशीन
Q.15. निजी क्षेत्र में स्थानीय बैंकों की न्यूनतम चुकता पूँजी –
Ans . 5 करोड़ रुपए
Q.16. देश का पहला मोबाइल बैंक
Ans . लक्ष्मी वाहिनी बैंक (खरगोन जिला, मध्य प्रदेश)
Q.17. 1000 व 10,000 के छोटे को विमुद्रीकृत किया गया
Ans . 1946 में अघोषित धन पर नियंत्रण रखने के लिए
Q.18. राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब हुई
Ans . 22 दिसंबर, 1977
Q.19. पहला तैरता ए.टी.एम किस बैंक ने लगाया
Ans . स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कोच्चि में 9 फरवरी, 2004 को)
Q.20. भारतीय ऋृण गारंटी योजना का नाम बदलकर
Ans . जमाराशि बीमा एवं ऋृण गारंटी निगम (1978)
Banking Awareness in English
Banking Awareness Questions and Answer in Hindi