weekly current affairs in hindi 15-20 february 2021

weekly current affairs in hindi 15-20 february 2021

31• भारतीय क्रिकेट टीम के जिस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है-

उत्तर : नमन ओझा

32• आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में टीम का नाम बदलकर यह कर दिया है-

उत्तर : पंजाब किंग्स

33• जो टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (362) के बाद ग्रैंड स्लैम में 300 जीत दर्ज करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी बन गया है-

उत्तर : नोवाक जोकोविच

34• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की जिस महिला को श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित किया है-

उत्तर : प्रोनिता गुप्ता

35• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को जिस राज्य के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया-

उत्तर : उत्तर प्रदेश

36• भारत सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर जिस देश को दो हजार मीट्रिक टन चावल उपलब्ध करवाए हैं-

उत्तर : सीरिया

37• भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-

उत्तर : 13 फरवरी

38• हाल ही में केंद्र सरकार ने पारिवारिक पेंशन में दूरगामी सुधार के तहत ऊपरी सीमा को 45 हजार से बढ़ाकर जितनी कर दी है-

उत्तर : 1.25 लाख प्रतिमाह

39• इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है-

उत्तर : मारियो द्रागी

40• विश्व रेडियो दिवस जिस दिन मनाया जाता है-

उत्तर : 13 फरवरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *