weekly current affairs in hindi 15-20 february 2021

weekly current affairs in hindi 15-20 february 2021

21• हाल ही में वह देश जिसने टेराफुगिया ट्रांजिशन द्वारा तैयार उड़ने वाली हाइब्रिड कार को मंजूरी प्रदान कर दी है-

उत्तर : अमेरिका

22• जिस केंद्रीय मंत्री ने 15 फरवरी 2021 को वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की है-

उत्तर :  स्मृति ईरानी

23• भारतीय टेलीविजन एकेडमी के 20वें पुरस्कारों में जिसे हॉल ऑफ फेम का पुरस्कार प्रदान किया गया है-

उत्तर : एकता कपूर

24• हाल ही में जिस कंपनी ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है-

उत्तर :  टाटा मोटर्स लिमिटेड

25• वित्त मंत्रालय ने चालू तिमाही में सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों में जितने हजार करोड़ रुपये की पूंजी निवेश करने का फैसला किया है-

उत्तर : 3,000 करोड़ रुपये

26• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने लकड़ी के खिलौने, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प को बढ़ावा देने हेतु फ्लिपकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं-

उत्तर : महाराष्ट्र

28• जिस संगठन ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोविड-19 वैक्सीन के दो संस्करणों को आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी-

उत्तर : विश्व स्वास्थ्य संगठन

30• जिस भारतीय स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 5-विकेट हॉल लिया और वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं-

उत्तर : अक्षर पटेल

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *