The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi ( Best 50 )

The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi

Q1. काम करने के अधिकार को राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है ?
A.अनुच्छेद 18
B.अनुच्छेद 21
C.अनुच्छेद 41
D.अनुच्छेद 46

Q2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : ची-I (संविधान का अनुच्छेद) A. अनुच्छेद 40

B. अनुच्छेद 41

C. अनुच्छेद 44

D. अनुच्छेद 48

सूची-II (विषय)

1. ग्राम पंचायत का गठन

2. काम करने का अधिकार

3. समान नागरिक संहिता

4. कृषि एवं पशुपालन का गठन
A.A → , B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 3, C → 1, D → 4
C.A → 1, B → 3, C → 4, D → 2
D.A → 3, B → 2, C → 4, D → 1

Q3. निम्न में से कौन सा राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में शामिल हैं

1. मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध

2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के औषधीय प्रयोजनों से भिन्न उपयोग का प्रतिषेध कूट
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 और न ही 2

Q4. निम्न कथनों पर विचार कीजिये

1. भारत के संविधान में पुरुषों और महिलाओं द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन देने को बढ़ावा देने के लिए कोई उपबन्ध नहीं हैं

2. भारत के संविधान पिछड़े वर्गों को परिभाषित नहीं किया गया हैं l

उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही हैं
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 और न ही 2

Q5. इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है ?
A.मद्य निषेध
B.काम का अधिकार
C.समान कार्य हेतु समान वेतन
D.सूचना का अधिकार
Q6. निम्नलिखित में से कौन – सा एक संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्त्वों में नहीं जोड़ा गया ?
A.शोषण से युवाओं तथा बच्चों की सुरक्षा
B.समान न्याय तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह
C.सभी नागरिकों के लिए समान आचार संहिता
D.उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की भागीदारी
Q7. भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है |
A.संविधान की प्रस्तावना में
B.मौलिक अधिकारों में
C.नीति निर्देशक तत्त्वों में
D.(a) और (c) दोनों में
Q8. भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के अंतर्गत निम्न प्रावधानों पर विचार कीजिये–

1.भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता सुरक्षित करना

2. ग्राम पंचायतों को संघटित करना

3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उदद्योगो को प्रोत्साहित करना

4. सभी कर्मकारों के लिए यथोचित अवकाश तथा सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना इनमें से कौन से गाँधीवादी सिद्धांत है जो राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में प्रतिबिम्बित होते हैं
A.1,2,4
B.2,3
C.1,3,4
D.1,2,3,4

Q9. शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित हैं
A.धारा 47
B.धारा 37
C.धारा 50
D.धारा 48
Q10. मूलभूत संविधान में कौन – से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?
A.संविधान की प्रस्तावना में
B.संविधान की दूसरी अनुसूची में
C.संविधान की तीसरी अनुसूची में
D.राज्य के नीति निर्देशक तत्व में

The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *