The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi ( Best 50 )

The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi

Q1. संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है –
A.42वें संशोधन में
B.प्रस्तावना में
C.नीति निर्देशक तत्त्वों में
D.मूल अधिकारों में

Q2. नीति निर्देशक सिद्धांत हैं –
A.वाद योग्य
B.वाद योग्य नहीं
C.मौलिक अधिकार
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. नीति निर्देशक तत्त्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?
A.स्वतंत्र न्यायपालिका पर
B.राष्ट्रपति की इच्छा पर
C.सशक्त विपक्ष पर
D.सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
Q4. मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्व में क्या अंतर है ?
A.राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व बंधनकारी है जबकि मूल अधिकार नहीं
B.राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व वाद योग्य है जबकि मूल अधिकार नहीं
C.मूल अधिकार वाद योग्य है जबकि राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q5. मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विषय में कौन – सा कथन सही है ?
A.वे एक-दूसरे के पूरक हैं
B.वे परस्पर विरोधी है
C.उन दोनों में कोई अंतर नहीं है
D.वे दोनों वाद योग्य हैं
Q6. एक कल्याणकारी राज्य के निर्देश आदर्श वर्णित हैं –
A.राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B.मौलिक अधिकारों के अध्याय में
C.संविधान की सातवीं अनुसूची में
D.संविधान की प्रस्तावना में
Q7. नीति निर्देशक तत्त्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है ?
A.हाँ
B.कुछ का
C.नहीं
D.विवादग्रस्त है
Q8. भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है –
A.संविधान के प्रस्तावना में
B.राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व में
C.मौलिक कर्तव्य में
D.नवम अनुसूची में
Q9. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक –
A.मौलिक अधिकार है
B.मौलिक कर्तव्य है
C.आर्थिक अधिकार है
D.राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अंग है
Q10. भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागों में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है ?
A.प्रस्तावना
B.मूल अधिकार
C.राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
D.सातवीं तालिका

The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *