The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi ( Best 50 )
The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi
Q1. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
A.कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए
B.धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए
C.सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
D.सरकार को विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए
Q2. मूलभूत संविधान में कौन – से भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?
A.संविधान की प्रस्तावना में
B.संविधान की दूसरी अनुसूची में
C.संविधान की तीसरी अनुसूची में
D.राज्य के नीति निर्देशक तत्व में
Q3. संविधान का कौन – सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है ?
A.राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व
B.मौलिक अधिकार
C.प्रस्तावना
D.उपर्युक्त सभी
Q4. निम्नांकित में से कौन – सा राज्य नीति का नीति निर्देशक सिद्धांत नहीं है ?
A.अंतर्राष्ट्रीय शान्ति को प्रोत्साहन
B.14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना
C.गोवध निषेध
D.निजी सम्पत्ति की समाप्ति
Q5. राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व नहीं हैं –
A.वैज्ञानिक मनोभाव के विकास का
B.पोषाहार के स्तर को ऊपर उठाना
C.कमजोर श्रेणियों के आर्थिक हित को बढ़ाने का
D.कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग रखने का
Q6. राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व में क्या शामिल है जो मूल अधिकार में नहीं है ?
A.अस्पृश्यता का उन्मूलन
B.आने-जाने की स्वतंत्रता
C.धर्म की स्वतंत्रता
D.कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन
Q7. किसी नीति निर्देशक सिद्धांत को प्राय: समाजवादी माना जाता है ?
A.ग्राम पंचायतों की स्थापना
B.गोवध पर प्रतिबन्ध
C.अंतर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सुरक्षा को प्रोत्साहन
D.आय की असमानताओं को कम से कम करना
Q8. निम्नलिखित निर्देशक सिद्धांतों में से वह सिद्धांत कौन – सा है जिसे गांधीवादी सिद्धांत कहा जाता है ?
A.श्रमिकों और बच्चों का संरक्षण
B.स्वशासन के प्रभावी एकलों के रूप में ग्राम पंचायत का संगठन
C.पुरुषों एवं महिलाओं के लिए सामान्य कार्य
D.कार्यपालिका से न्यायपालिका को पृथक करना
Q9. नीति निर्देशक तत्त्व का महत्त्व किसके लिए हैं ?
A.नागरिक
B.राज्य
C.समाज
D.संघ
Q10. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?
A.मेघालय
B.केरल
C.हरियाणा
D.गोवा
The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi