शब्द रचना में उपसर्ग की भूमिका shabd rachana me upsarg ki bhumika

शब्द रचना में उपसर्ग की भूमिका

शब्द रचना में उपसर्ग की भूमिका क्या होती है ?

उपसर्गोँ का अपना स्वतंत्र अर्थ नहीँ होता, मूल शब्द के साथ जुड़कर ये नया अर्थ देते हैँ।

संस्कृत एवं संस्कृत से उत्पन्न भाषाओं में उस अव्यय या शब्द को उपसर्ग (prefix) कहते

  or

उपसर्ग वे शब्दांश हैं, जो किसी शब्द के पहले जुडते हैं, तथा उसके अर्थ को बदल देते हैं उपसर्ग कहे जाते हैं |

         or

पसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) इसका अर्थ है- किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

उदाहरण स्वरुप – ‘नाथ’ शब्द में यदि ‘अ’ उपसर्ग जोड दिया जाएँ तो नया शब्द अनाथ हो जायेगा | अब अनाथ शब्द का अर्थ होगा – जिसका कोई न हो |

उपसर्गोँ का अपना स्वतंत्र अर्थ नहीँ होता, मूल शब्द के साथ जुड़कर ये नया अर्थ देते हैँ। इनका स्वतंत्र प्रयोग नहीँ होता। जब किसी मूल शब्द के साथ कोई उपसर्ग जुड़ता है तो उनमेँ सन्धि के नियम भी लागू होते हैँ। संस्कृत उपसर्गोँ का अर्थ कहीँ–कहीँ नहीँ भी निकलता है। जैसे – ‘आरम्भ’ का अर्थ है– शुरुआत। इसमेँ ‘प्र’ उपसर्ग जोड़ने पर नया शब्द ‘प्रारम्भ’ बनता है जिसका अर्थ भी ‘शुरुआत’ ही निकलता है।

प्रमुख उपसर्ग एवं उससे बनें शब्द –

उपसर्ग मूल शब्द नवीन शब्द
नाथ
विश्वास
धर्म
चेतन
अनाथ
अविश्वास
अधर्म
अचेतन
अति क्रम
वृष्टि
अतिक्रम
अतिवृष्टि
अधि कार
मान
अधिकार
अधिमान
अप मान
शब्द
वाद
अपमान
अपशब्द
अपवाद
अनु राग
शासन
करण
अनुरग
अनुशासन
अनुकरण
लेख
हार
आलेख
आहार
उप संहार
मंत्री
उपसंहार
उपमंत्री
अभि मान
शाप
अभिमान
अभिशाप
कु ख्यात कुख्यात
दुर गुण दुर्गुण
ना लायक नालायक
निर भय निर्भय
परा जय
भव
पराजय
पराभव
प्रति घात
कूल
प्रतिघात
प्रतिकूल
वि राग
ज्ञान
विराग
विज्ञान
सु लभ
गम
सुलभ
सुगम
अन जान
मोल
अनजान
अनमोल
मान
पूत
समान
सपूत
सह योग
मत
सहयोग
सहमत
प्र हार
योग
प्रहार
प्रयोग
अवि विकार अविकार
अध मरा अधमरा
बे जान
रहम
बेजान
बेरहम
परि जन
मार्जन
परिजन
परिमार्जन
कम जोर कमजोर
सं कार संहार

हिन्दी व्याकरण के अनुसार संज्ञा के भेद

समास व समास के भेद

( Best 100+ ) Sandhi mcq hindi quiz | संधि से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न

( Best 30+ ) पर्यायवाची शब्द MCQ Questions with Answers Class 6 Hindi

( Best 20+ ) Hindi Vyakaran Kriya MCQ Quiz

( Best ) समास, समास के प्रकार ओर उदाहरण | Smas, Samas ke Prakar or Uske Udaharan/Examples

( Best )समानार्थी शब्द ( Samanarthi Sabd ) | पर्यायवाची शब्द ( Paryayvachi Sabd )

पारिभाषिक शब्दावली की परिभाषा और उनके के प्रकार (Best 1 )

हिन्दी मुहावरो का अर्थ ,उनके प्रकार ओर उदाहरण

वाक्य शुद्धि की परिभाषा और प्रकार

वाक्य रचना की परिभाषा और प्रकार

पक्ष की परिभाषा और प्रकार ( भेद ) वाच्य की परिभाषा और प्रकार ( भेद )

Daily Current Affairs One Liners

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *