( Best 100+ ) Reasoning Questions in Hindi
Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न
Reasoning Questions in hindi :- नमस्ते दोस्तों! मैं एक बार फिर से आपके लिए Reasoning Questions with Answers लेकर आया हूँ जो प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, UPSC, RRB, IBPS, Bank , Railway , Defense या अन्य कोई भी परीक्षा हो, उसमें रीजनिंग सेक्शन में वर्बल, नॉन- वर्बल और लॉजिकल से जुड़े रीजनिंग के प्रश्न जरूर पूछें जाते हैं। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में रिजनिंग के प्रश्न (Reasoning Questions) घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं।
जैसा कि आप सभी अभ्यार्थी जानते होंगे कि ( रिजनिंग विषय ) कितना महत्वपूर्ण होता है । रिजनिंग का हिंदी में मतलब (Reasoning in hindi) तर्कशक्ति , विवेक बुद्धि से है। मतलब की रीजनिंग के प्रश्नो (Reasoning Questions) को हल करने के लिये आपका दिमाग कितना तेज चल सकता है। इससे आपका तर्कशक्ति अच्छे से काम करेगी।
Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न
प्रश्न (21) अधिक वर्ष (लीप वर्ष) की अधिकतम अवधि कितनी वर्षो की होती है।
(A) 4 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 1 वर्ष
प्रश्न (22) 8 दिसम्बर 2006 को कौन सा बार होगा अगर 8 दिसम्बर 2007 को शनिवार था।
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) मंलवार
प्रश्न (23) वर्ष 2015 क्रिसमस शुक्रवार को मनाया गया था। 2015 से पहले किस वर्ष में क्रिसमस शुक्रवार को आया था।
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2008
(D) 2009
प्रश्न (24) 25 अक्टूबर 2045 को कौन सा दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार
प्रश्न (25) निम्नलिखित में से कौन सा अधिवर्ष है।
(A) 1800
(B) 2200
(C) 2400
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न (26) यदि 1 जनवरी 2012 को शुक्रवार है, तो हफ्ते का कौन सा दिन जनवरी 2013 को पड़ेगा।
(A) शनिवार
(B) बुधवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
प्रश्न (27) यदि 10 अगस्त 2001 को मंगलवार था, तो 25 सितम्बर 2002 को कौन सा दिन होगा।
(A) बृहस्पतिवार
(B) बुधवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
प्रश्न (28) एक घटी के कांटे एक दिन में कितनी बार समकोण पर होते है।
(A) 22
(B) 44
(C) 24
(D) 48
प्रश्न (29) एक घड़ी के कांटे एक दिन में कितनी बार एक दूसरे की तरु इंगित करते है।
(A) 12
(B) 22
(C) 20
(D) 24
प्रश्न (30) 50 मिनट में घड़ी की घंटे की सुई कितना कोण बनाएगी।
(A) 25 डिग्री
(B) 20 डिग्री
(C) 15 डिग्री
(D) 30 डिग्री
Read More