President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
Q1. किसी भी अभियुक्त की फांसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.मुख्य न्यायाधीश
D.लोकसभाध्यक्ष
Q2. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
A.14
B.16
C.10
D.12
Q3. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वह –
A.क्षमा प्रदान करे
B.न्यायालय के न्यायाधीश को हटाएं
C.आपातकाल की घोषणा करे
D.अध्यादेश जारी करे
Q4. किसी विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है ?
A.प्रधानमंत्री को
B.राष्ट्रपति को
C.किसी भी उच्च न्यायालय को
D.उपरोक्त सभी को
Q5. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है ?
A.अनुच्छेद-129
B.अनुच्छेद-132
C.अनुच्छेद-143
D.अनुच्छेद-32
Q6. संसद का अधिवेशन बुलाने का काम है –
A.प्रधानमंत्री का
B.संघीय मंत्रिपरिषद का
C.लोकसभाध्यक्ष का
D.राष्ट्रपति का
Q7. राष्ट्रपति को कौन सहाय्य एवं मंत्रणा देता है ?
A.उपराष्ट्रपति
B.राज्यपाल
C.मुख्यमंत्री
D.संघीय मंत्रिपरिषद
Q8. भारत के राष्ट्रपति ने आर्थिक संकट की घोषणा कब की थी ?
A.1962 में
B.1971 में
C.1975 में
D.कभी नहीं
Q9. विदेशों को भेजे जानेवाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
A.लोकसभाध्यक्ष
B.प्रधानमंत्री
C.राष्ट्रपति
D.राज्यसभा अध्यक्ष
Q10. भारत के निम्नलिखित में से किस मुख्य न्यायाधीश ने कुछ समय तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया ?
A.न्यायमूर्ति राजेन्द्र गडकर
B.न्यायमूर्ति एच. कानिया
C.न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
D.न्यायमूर्ति एम्. हिदायतुल्ला
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi