Preamble of Indian Constitution MCQs in Hindi (संविधान की प्रस्तावना – प्रश्नोत्तरी)

Preamble of Indian Constitution MCQs in Hindi (संविधान की प्रस्तावना – प्रश्नोत्तरी)

Q1. भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था ?
A.26 जनवरी, 1950
B.26 जनवरी, 1949
C.26 नवम्बर, 1949
D.31 दिसम्बर, 1949

Q2. निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था ?
A.26 जनवरी, 1950
B.26 जनवरी, 1949
C.26 नवम्बर, 1949
D.31 दिसम्बर, 1949
Q3. किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसम्पन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना ?
A.1947 में
B.1951 में
C.1935 में
D.1950 में
Q4. संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है ?
A.3
B.दो बार
C.1
D.कभी नहीं
Q5. भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया ?
A.1951 में
B.1971 में
C.1976 में
D.1984 में
Q6. निम्न अवतरण में —– हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सपन्न,समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की आजदी ,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज _______x_____ एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं l x का अर्थ हैं
A.26 जनवरी 1950
B.26 नवम्बर 1949
C.26 जनवरी 1949
D.इनमें से कोई नहीं
Q7. संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को निम्न में से कौन – सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है ?
A.सामाजिक न्याय
B.राजनीतिक न्याय
C.विचार की स्वतंत्रता
D.पूजा की समानता
Q8. 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं है

1. समाजवादी

2. पंथ निरपेक्ष

3. अखंडता

4. गणराज्य अधोलिखित

कूटों में से सही उतर चुनिए
A.1,2,3
B.2,3,4
C.1,2,4
D.3,4

Q9. संविधान की उद्देशिका के सम्बन्ध में निम्न स्थानों पर विचार करिये और दिए गये कूट की सहायता से बताइये कि इनमें से कौन सही हैं

1. नेहरु द्वारा प्रस्तुत ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव अंततोगत्वा उद्देशिका बना

2. इसकी प्रकृति न्याय योग्य नहीं हैं

3. इसका संशोधन नहीं किया जा सकता

4. संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द नहीं कर सकता
A.1,2
B.1,2,4
C.1,2,3
D.2,3,4

Q10. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किये गये थे ?
A.38वां संशोधन अधिनियम, 1975
B.40वां संशोधन अधिनियम, 1976
C.42वां संशोधन अधिनियम, 1976
D.44वां संशोधन अधिनियम, 1979

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *