Parts and Schedules of Indian Constitution MCQs in Hindi ( संविधान के भाग और संविधान की अनुसूचियां-प्रश्नोत्तरी ) ( Best )

Schedules of Indian Constitution MCQs in Hindi (संविधान की अनुसूचियां)

Q1. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई –
A.प्रथम संशोधन द्वारा
B.आठवें संशोधन द्वारा
C.नौवें संशोधन द्वारा
D.42वें संशोधन द्वारा

Q2. यदि भारत संघ को एक नये राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में से किस एक को अवश्य संशोधन किया जाना चाहिए ?
A.पहली
B.दूसरी
C.तीसरी
D.पांचवी
Q3. निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा एक भारत के संविधान की चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है ?
A.यह संघ और राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण का स्कीम रखता है
B.यह राज्यों के परिषद में सीटों का बंटवारा करता हैं
C.संविधान में सूचित भाषाओं को निहित करता हैं
D.यह आदिवासी क्षेत्रों के शासन से सम्बन्धित प्रावधान करता हैं
Q4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (प्रशासनिक उपबन्ध)

A. केंद्र व राज्यों के मध्य विधायी शक्तियों का वितरण

B. भाषाओं का उल्लेख

C. भूमि सुधार एवं अधिग्रहण सम्बन्धी अधिनियम

D. दलबदल निरोधक अधिनियम

सूची-II (सम्बन्धित अनुसूची)

1. सातवीं

2. आठवीं

3. नवीं

4. दसवीं
A.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
B.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
C.A → 3, B → 4, C → 1, D →2
D.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

Q5. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है ?
A.तीसरी
B.पांचवी
C.सातवीं
D.नौवीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन नई जोड़ी गई अनुसूची नहीं है ?
A.आठवीं अनुसूची
B.नवीं अनुसूची
C.दसवीं अनुसूची
D.ग्यारहवी अनुसूची
Q7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (कृत्यकारी)

A. भारत का राष्ट्रपति

B. सर्वोच्च न्यायालय के जज

C. संसद सदस्य

D. संघ के मंत्री

सूची-II (शपथ या प्रतिज्ञान)

1. सूचना की गोपनीयता

2. कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन

3. भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा

4. संविधान और विधि की मर्यादा बनाए रखना
A.A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
B.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
C.A → 3, B → 4, C → 2, D → 1
D.A → 4, B → 3, C → 1, D → 2

Q8. भारतीय संविधान का कौन सा प्रावधान डल बदल निरोध से सम्बन्ध रखता हैं
A.अनुच्छेद 105
B.दसवीं अनुसूची
C.आठवीं अनुसूची
D.इनमें से कोई नहीं
Q9. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है ?
A.8वीं
B.9वीं
C.10वीं
D.11वीं
Q10. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची किससे संबंधित है ?
A.दल-बदल कानून
B.संघ की भाषाएँ
C.जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा
D.इनमें से कोई नहीं

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *