Parliamentary Committees संसदीय समितियां MCQs in Hindi ( Best )
Parliamentary Committees संसदीय समितियां MCQs in Hindi
Q1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I( संसदीय समिति)
A. प्रवर समिति
B. लोक लेखा समिति
C. प्राक्कलन समिति
सूची-II (कार्य)
1. बजट में विभागीय व्यय की जाँच करना
2. वित की समीक्षा करना तथा परिवर्तन का सुझाव देना
3. सरकारी पैसा सही ढंग से खर्च हुआ है या नहीं , इसकी परीक्षा कूट:
A.A → 1, B → 2, C → 3,
B.A → 3, B → 2, C → 1,
C.A → 3, B → 1, C → 2,
D.A → 2, B → 3, C → 1,
Q2. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे सौंपती है ?
A.राज्य सभा के सभापति को
B.लोकसभा अध्यक्ष को
C.केन्द्रीय वित्त मंत्री को
D.इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन – सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है ?
A.लोक लेखा समिति
B.भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
C.प्राक्कलन समिति
D.सार्वजनिक उपक्रम समिति
Q4. प्राक्कलन समिति के सदस्य –
A.केवल लोकसभा से चुने जाते हैं
B.केवल राज्यसभा से चुने जाते हैं
C.लोकसभा और राज्यसभा दोनों से चुने जाते हैं
D.लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किये जाते हैं
Q5. भारत के महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता हैं
A.लोकलेखा समिति
B.प्राक्कलन समिति
C.वित मंत्रालय
D.लोक उपक्रम समिति
Q6. भारत में ससंद की वितीय समितियां निम्न में से कौन सी हैं
1. लोक लेखा समिति
2. प्राक्कलन समिति
3. लोक उपक्रम समिति
A.1 ,3
B.1,2
C.2,3
D.1,2,3
Q7. निम्नलिखित में से कौन तदर्थ समिति है ?
A.याचिका समिति
B.विशेषाधिकार समिति
C.आवास समिति
D.प्रवर समिति
Q8. किस समिति को स्थायी मितव्ययिता समिति भी कहा जाता है ?
A.प्राक्कलन समिति
B.लोक लेखा समिति
C.नियम समिति
D.संयुक्त प्रवर समिति
Q9. प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते हैं ?
A.15
B.22
C.30
D.45
Q10. 30 सदस्यीय प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन की समिति है ?
A.लोकसभा की
B.राज्यसभा की
C.लोकसभा एवं राज्यसभा की
D.किसी भी सदन का नहीं
Parliamentary Committees संसदीय समितियां MCQs in Hindi