National Commission for SCs and STs mcq in hindi( Best 50 )
National Commission for SCs and STs mcq in hindi
(अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र / पिछड़े वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान)
Q1. मंडल आयोग का संबंध था –
A.अनु. जातियों से
B.अनु. जनजातियों से
C.पिछड़ी जातियों से
D.उपर्युक्त सभी से
A.पिछड़े समुदाय
B.पिछड़े प्रदेश
C.धार्मिक अल्पसंख्यक
D.भाषाई अल्पसंख्यक
Q3. मंडल कमीशन ने पिछड़े वर्ग के लिए कितना प्रतिशत आरक्षण दिया ?
A.22%’
B.27%’
C.30%’
D.33%’
Q4. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई ?
A.1975 ई.
B.1979 ई.
C.1990 ई.
D.1993 ई.
Q5. क्रीमी लेयर’ संकल्पना से तात्पर्य है –
A.सामाजिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
B.आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
C.जातियों के आधार पर वर्गीकरण
D.दुग्ध उपभोग के आधार पर वर्गीकरण
Q6. संविधान की किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा तथा मिजोरम राज्यों के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान किया गया है ?
A.चौथी अनुसूची
B.पांचवीं अनुसूची
C.छठी अनुसूची
D.सातवीं अनुसूची
Q7. संविधान की किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा तथा मिजोरम राज्यों के अतिरिक्त अन्य राज्यों के अधीन आनेवाले अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान किया गया है ?
A.पांचवीं
B.छठी
C.सातवीं
D.आठवीं
Q8. संविधान में किन वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान किया गया है ?
A.अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग
B.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
C.आंग्ल-भारतीय समुदाय
D.उपर्युक्त सभी
Q9. भारतीय संविधान के किस भाग में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है ?
A.भाग II
B.भाग III
C.भाग IV
D.भाग V
Q10. कौन व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य है, इसका निर्धारण करने का अधिकार किसको है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.राज्यपाल
D.उपराष्ट्रपति