( Best 400+ ) MP GK MCQ In Hindi मध्यप्रदेश Gk हिन्दी मे

MP GK MCQ In Hindi | MP GK | Madhya Pradesh Gk In Hindi

MP GK MCQ In Hindi | MP GK | Madhya Pradesh Gk In Hindi

  1. इन्दौर में स्थापित किस जाने वाले भाभा परमाणु केन्द्र के प्रथम औद्यौगिक केन्द्र का क्या नाम है?
  • (A) टाइगर
  • (B) प्रोग्रेस
  • (C) लाइफ
  • (D) कैट

 

  1. मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटॊं की कुल संख्या कितनी है?
  • (A) 220
  • (B) 230
  • (C) 300
  • (D) 400

 

  1. मध्य प्रदेश में वह कौन सा स्थान है जहां जनश्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?
  • (A) अमरकंटक
  • (B) ओंकारेश्वर
  • (C) चित्रकूट
  • (D) महेश्वर

 

  1. मध्य प्रदेश में बाघ की गुफाएं किस स्थान के समीप हैं?
  • (A) रायसेन
  • (B) विदिशा
  • (C) धार
  • (D) राजगढ

 

  1. मालवा का पठार मध्य प्रदेश में कहां है?
  • (A) मध्य भाग
  • (B) दक्षिणी-पूर्वी भाग
  • (C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (D) पूर्वी-उत्तरी भाग

 

  1. निम्नलिखित में से किस स्थान के निकट (लगभग 2 किमी. दूर) दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?
  • (A) अमरकंटक
  • (B) महू
  • (C) छिंदवाड़ा
  • (D) ग्वालियर

 

  1. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीरसिंह देव पुरस्कार किस विधा के लिए दिया जाता है?
  • (A) आलोचना
  • (B) कविता
  • (C) समाज विज्ञान
  • (D) उपन्यास

 

  1. मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा के शुद्धिकरण हेतु प्रदूषण की रोकथाम का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?
  • (A) मार्च, 1988
  • (B) अगस्त, 1986
  • (C) नवम्बर, 1986
  • (D) जनवरी, 1987

 

  1. नर्मदा नदी के शुद्धिकरण के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा स्थान नहीं शामिल है?
  • (A) होशंगाबाद
  • (B) अमरकंटक
  • (C) महेश्वर
  • (D) ओंकारेश्वर

 

  1. नर्मदा की 41 सहायक नदियां हैं। इन सभी नदियों का जल किसमें गिरता है?
  • (A) मन्तार की खाड़ी
  • (B) बंगाल की खाड़ी
  • (C) खम्भात की खाड़ी
  • (D) कच्छ की खाड़ी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *