( Best 400+ ) MP GK MCQ In Hindi मध्यप्रदेश Gk हिन्दी मे

MP GK MCQ In Hindi | MP GK | Madhya Pradesh Gk In Hindi

MP GK MCQ In Hindi | MP GK | Madhya Pradesh Gk In Hindi

  1. एकमात्र ऎसे स्थान का नाम बताइए जहां बौद्धकालीन शिल्प कला के सभी नमूने विद्यमान हैं?
  • (A) सांची
  • (B) असीरगढ
  • (C) मुक्तागिरि
  • (D) खजुराहो

 

  1. मध्य प्रदेश में पर्यटकों का स्वर्गकिस स्थान को कहा जाता है?
  • (A) खजुराहो
  • (B) ग्वालियर
  • (C) सांची
  • (D) पंचमढी (होशंगाबाद)

 

  1. अदभुत शिल्प कला के लिए विख्यात खजुराहो किस जिले में स्थित है?
  • (A) टीकमगढ
  • (B) छतरपुर
  • (C) सतना
  • (D) शिवपुरी

 

  1. मध्य प्रदेश में वह कौन सा पर्यटन स्थल है, जहां पहाड़ी से सूर्यास्त का दृश्य अति मनोहारी दिखता है?
  • (A) सनसेट पॉइंट (मांडवगढ)
  • (B) अमरकंटक (मैकाल की पहाड़ियों में)
  • (C) धूपगढ (पंचमढी)
  • (D) उपयुक्त सभी

 

  1. शारदा देवी, आल्हा-ऊदल तथा संगीतज्ञ उस्ताद अलाउद्दीन खां की नगरी निम्नलिखित में से कौन सी है?
  • (A) बैहर
  • (B) ग्वालियर
  • (C) नरवर
  • (D) मैहर

 

  1. हेलियोडोरस का प्रसिद्ध स्तंभ कहां स्थित है?
  • (A) बेगमगंज में
  • (B) नसरुल्लागंज में
  • (C) देवास में
  • (D) विदिशा में

 

  1. सन् 1833 में रामगढ के किस राजा ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया?
  • (A) कमला सिंह
  • (B) देवनाथ सिंह
  • (C) रामबदन सिंह
  • (D) कामता सिंह

 

  1. महू में सैनिकों का विद्रोह कब भड़का था?
  • (A) 11 अप्रैल, 1857
  • (B) 1 जुलाई, 1857
  • (C) 1 जून, 1857
  • (D) 12 मई, 1857

 

  1. सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से किस स्थान पर टक्कर ली थी?
  • (A) छतरपुर
  • (B) शिवपुरी
  • (C) जैतिया
  • (D) खैरी

 

  1. सन् 1930 में बैतूल जिले में घोड़ाडोगरी क्षेत्र में जंगल सत्याग्रहका नेतृत्व किसने किया था?
  • (A) मास्टर बाल सिंह
  • (B) गंजन सिंह कोरकू
  • (C) भवानी प्रसाद तिवारी
  • (D) स्वामी इसनानंद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *