( Best 400+ ) MP GK MCQ In Hindi मध्यप्रदेश Gk हिन्दी मे

MP GK MCQ In Hindi | MP GK | Madhya Pradesh Gk In Hindi

MP GK MCQ In Hindi | MP GK | Madhya Pradesh Gk In Hindi

  1. मध्य प्रदेश की कौन सी झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है?
  • (A) जवाहर सागर
  • (B) गांधी सागर
  • (C) गोविन्द सागर
  • (D) राणा प्रताप सागर

 

  1. बाघ की गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध हैं?
  • (A) शैल चित्र के लिए
  • (B) बाघों के लिए
  • (C) प्राचीन मूर्तियं के लिए
  • (D) भूल-भुलैया के लिए

 

  1. मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टाक एक्सचॆंज इन्दौर में है। इसे किस वर्ष स्थापित किया गया?
  • (A) 1930
  • (B) 1937
  • (C) 1948
  • (D) 1954

 

  1. मध्य प्रदेश में किसानों के लिए जल जीवननामक एक सामूहिक सिंचाई योजना चालू है। इसमें सरकार कितना प्रतिशत अनुदान देती है?
  • (A) 25 प्रतिशत
  • (B) 50 प्रतिशत
  • (C) 60 प्रतिशत
  • (D) 75 प्रतिशत

 

  1. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश में टेबल टेनिस की प्रसिद्ध राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी है?
  • (A) देवरस
  • (B) तपड़िया
  • (C) रीता जैन
  • (D) रजनी शर्मा

 

  1. मध्य प्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु गांव घरस्थापित किए गए हैं। इनका सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
  • (A) प्रौढ शिक्षा
  • (B) ग्रामीण शिक्षा
  • (C) जनजाति शिक्षा
  • (D) नारी शिक्षा

 

  1. मध्य प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में एकीकृत नवीन पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। बताइए इसे कब प्रारम्भ किया गया?
  • (A) जनवरी, 1988
  • (B) जुलाई, 1957
  • (C) अक्टूबर, 1956
  • (D) जुलाई, 1986

 

  1. मध्य प्रदेश का पहला आम बजट 10 जनवरी,1957 को किसने विधानसभा में पेश किया?
  • (A) सुभाष चन्द्र शर्मा
  • (B) मिश्री लाल गंगवाल
  • (C) कुंजीलाल दुबे
  • (D) रजनी शर्मा

 

  1. प्रयागराज स्तम्भ लेख की लम्बाई कितनी है?
  • (A) 35 फीट
  • (B) 30 फीट
  • (C) 20 फीट
  • (D) 15 फीट

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *