Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद
Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद
Q1. भारत के संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार संसद विधि द्वारा—
1. किसी भी देश पर आक्रमण की घोषणा कर सकेगी
2. किसी भी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी
3. किसी भी राज्य का क्षेत्रफल बड़ा सकेगी
4. किसी भी राज्य के अंतर्गत स्वायत परिषद की स्थापना कर सकेगी
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A.3
B.1,2,4
C.2,3
D.1,2,3
Q2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती हैं
A.146
B.147
C.148
D.149
Q3. भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ | यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित है ?
A.अनुच्छेद 48 A
B.अनुच्छेद 51 A
C.अनुच्छेद 56
D.अनुच्छेद 21
Q4. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित हैं
A.अनुच्छेद 330
B.अनुच्छेद 331
C.अनुच्छेद 332
D.अनुच्छेद 333
Q5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित हैं
A.अनुच्छेद 380
B.312
C.60
D.51
Q6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती हैं
A.249
B.250
C.252
D.253
Q7. निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया हैं
A.60
B.352
C.356
D.360
Q8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में उपबन्ध किया गया है –
A.कानून के समक्ष समता का
B.सरकारी नौकरी के मामलों में अवसर की समता का
C.पदवियों के उन्मूलन का
D.अस्पृश्यता उन्मूलन का
Q9. नीति आयोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संगठित किया गया है
A.280
B.282
C.286
D.इनमें से कोई नहीं
Q10. किसी राज्य में विधान परिषद की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान है भारतीय संविधान के
A.अनुच्छेद 170
B.अनुच्छेद 169
C.अनुच्छेद 168
D.अनुच्छेद 167
Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद