Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद
Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद
Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद
Q1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
A.378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
B.390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
C.395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
D.398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
Q2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
A.390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
B.395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
C.395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
D.448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
Q3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है –
A.356
B.395
C.404
D.इनमें से कोई नहीं
Q4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात ‘भारत राज्यों का एक संघ होगा’?
A.अनुच्छेद-1
B.अनुच्छेद-2
C.अनुच्छेद-3
D.अनुच्छेद-4
Q5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
A.परिसंघ
B.महासंघ
C.परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
D.राज्यों का संघ
Q6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
A.अनुच्छेद 1-5
B.अनुच्छेद 5-11
C.अनुच्छेद 12-35
D.अनुच्छेद 36-51
Q7. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है
A.अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा
B.अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
C.अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
D.अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा
Q8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन – सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
A.अनुच्छेद 14
B.अनुच्छेद 16
C.अनुच्छेद 17
D.अनुच्छेद 23
Q9. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
A.अनुच्छेद-15
B.अनुच्छेद-16
C.अनुच्छेद-17
D.अनुच्छेद-18
Q10. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
A.अनुच्छेद 52
B.अनुच्छेद 54
C.अनुच्छेद 55
D.अनुच्छेद 57
Union and its territories MCQs in Hindi संघ और उसके राज्य क्षेत्र
Important Articles of Indian Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के अनुच्छेद