Emergency Provisions MCQs in Hindi (आपात उपबन्ध)
Emergency Provisions MCQs in Hindi
(आपात उपबन्ध)
Q1. राष्ट्रपति शासन की सर्वाधिक बार घोषणा की गई –
A.इंदिरा गांधी के प्रथम शासनकाल में
B.इंदिरा गांधी के दूसरे शासनकाल में
C.मोरारजी देसाई के शासनकाल में
D.नरसिंह राव के शासनकाल में
Q2. अनुच्छेद 356 की व्यवस्थाओं का प्रयोग करते समय राष्ट्रपति किन शक्तियों को पाने हाथ में ले सकता है ? 1. कार्यपालिका शक्तियाँ 2. विधायी शक्तियाँ 3. न्यायिक शक्तियाँ निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए –
A.1,2 और 3
B.2 एवं 3
C.1 एवं 2
D.1 एवं 3
Q3. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राष्ट्रपति देश में वित्तीय आपात की घोषणा करता है ?
A.अनुच्छेद 352
B.अनुच्छेद 355
C.अनुच्छेद 356
D.अनुच्छेद 360
Q4. अब तक भारत में कितनी बार वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की गई है ?
A.1
B.2
C.3
D.अभी तक नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन – सी ऐसी आपात स्थिति है, जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है ?
A.आंतरिक अशांति के कारण उत्पन्न आंतरिक आपात स्थिति
B.बाहरी खतरों के कारण उत्पन्न बाह्य आपात स्थिति
C.राज्यों में संवैधानिक व्यवस्था भंग हो जाने के कारण उत्पन्न राजकीय आपात स्थिति
D.वित्तीय आपात स्थिति
Q6. वित्तीय आपात स्थिति के दौरान राज्य विधानमंडलों द्वारा पारित सभी वित्त विधेयकों को निम्नलिखित में से किसके विचारार्थ आरक्षित रखा जाता है ?
A.राज्यपाल
B.प्रधानमंत्री
C.संसद
D.राष्ट्रपति
Q7. वित्तीय आपात के दौरान राष्ट्रपति राज्य के किस प्रकार के विधेयकों की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किये जाने के लिए बाध्य कर सकता है ?
A.साधारण विधेयक
B.वित्तीय विधेयक
C.उपर्युक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Q8. भारत में संविधान के अनुच्छेद 360 के अधीन वित्तीय आपात से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. वित्तीय आपात की उद्घोषणा दो मॉस की समाप्ति पर प्रवर्तन में नहीं रहेगी, यदि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उनका अनुमोदन नहीं कर दिया जाता है |
2. यदि वित्तीय आपात प्रवर्तन में हो, तो भारत का राष्ट्रपति संघ के कार्यकलाप के संबंध में सेवा करने वाले सभी या किसी वर्ग के व्यक्तियों के, परन्तु जिनके अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नहीं आते वेतनों और भत्तों में कमी करने के लिए निर्देश देने में सक्षम है | उपरोक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है /हैं ?
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 और न ही 2
Q9. भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई ?
A.3
B.1
C.2
D.कभी नहीं
Q10. संसद द्वारा आपातकाल की उद्घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है ?
A.14 दिन
B.1 माह
C.3 माह
D.6 माह