Emergency Provisions MCQs in Hindi (आपात उपबन्ध)
Emergency Provisions MCQs in Hindi
(आपात उपबन्ध)
Q1. किसी राज्य में सामान्यत: किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
A.राज्यपाल
B.मुख्यमंत्री
C.राज्य विधानसभा
D.राज्य उच्च न्यायालय
Q2. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की प्रारम्भिक अवधि कितनी होती है ?
A.1 वर्ष
B.3 माह
C.6 माह
D.2 वर्ष
Q3. राष्ट्रपति शासन किसी भी परिस्थिति में 1 वर्ष से अधिक समय तक लागू नहीं हो सकता है, परन्तु यह अवधि तीन वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है, यदि –
A.आपातकाल की घोषणा भारतीय संविधान की धारा 352 के अंतर्गत की गई हो
B.प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से प्रार्थना करे कि अवधि बढ़ा दी जाए
C.चुनाव आयोग घोषणा करे कि परिस्थिति चुनाव योग्य नहीं है
D.सुप्रीम कोर्ट स्वीकृति दे दे
Q4. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन के लागू हो जाने पर निम्न में से किस कृत्यों के अलावा राज्य प्रशासन के सभी कृत्य संघीय नियंत्रण में आ जाते हैं ?
A.विधायनी
B.कार्यपालक
C.न्यायिक
D.इनमें से सभी
Q5. संसद द्वारा प्रस्ताव पारित होने पर किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन एक बार में कितने समय के लिए लागू होता है ?
A.1 माह
B.2 माह
C.6 माह
D.12 माह
Q6. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसी परिस्थिति में अधिकतम कितनी अवधि तक लागू की जा सकती है ?
A.2 वर्ष
B.3 वर्ष
C.4 वर्ष
D.5 वर्ष
Q7. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा राष्ट्रपति शासन की 6 माह की अवधि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया था ?
A.9 माह
B.12 माह
C.15 माह
D.18 माह
Q8. प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
A.4 अप्रैल, 1951
B.20 जून, 1951
C.27 अप्रैल, 1951
D.23 दिसम्बर, 1951
Q9. प्रथम बार राष्ट्रपति शासन की राज्य में लागू किया गया ?
A.प. बंगाल
B.केरल
C.मैसूर
D.पंजाब (पेप्सू)
Q10. अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा ?
A.नगालैंड
B.जम्मू-कश्मीर
C.असम
D.पंजाब
Emergency Provisions MCQs in Hindi(आपात उपबन्ध)