Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)

Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)

Q1. दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध था –
A.बैंकों में राष्ट्रीयकरण की समाप्ति से
B.निर्वाचन सुधारों से
C.पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपायों से
D.चकमा समस्या से

Q2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संबंध में क्या सही है ?

1. इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है |

2. इनकी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की भांति पदच्युत किया जा सकता है |

3. वह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, संसद व विधानमंडल सदस्यों का चुनाव करता है |

4. इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है | निम्न कूटों से उत्तर दीजिए
A.1,2,3 एवं 4 सही है
B.1,2 एवं 3 सही है
C.1,
D.1,2 एवं 4 सही है

Q3. मुख्य चुनाव आयुक्त को पदच्युत किया जा सकता है –
A.मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय द्वारा
B.राष्ट्रपति द्वारा
C.मंत्रिमंडल के प्रस्ताव द्वारा
D.संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर
Q4. निम्न में से किसका सम्बन्ध चुनाव आयोग से नहीं है ?
A.चुनाव की अधिसूचना जारी करना
B.चुनाव चिन्ह का बंटवारा करना
C.चुनाव की वैधता का निपटारा करना
D.चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना
Q5. भारत में निर्वाचन आयोग के निम्नलिखित में से कौन से कृत्य हैं ?

1. लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा के उपसभापति के पदों के लिए निर्वाचन कराना

2. नगरपालिकाओं और नगर निगमों के लिए निर्वाचन कराना |

3. निर्वाचनों से उत्पन्न सही सन्देहों और विवादों का निर्णय | नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये –
A.1 और 2
B.1 और 3
C.2 और 3
D.कोई नहीं

Q6. भारत के विभिन्न निर्वाचनों के लाइन निम्नलिखित में से कौन-कौन सी निर्वाचन प्रणालियाँ स्वीकृत की गयी है ?

1. व्यस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली

2. एकल संक्रमणीय मत के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली

3. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की सूचि प्रणाली .

4. अप्रत्यक्ष निर्वाचन की संचयी मतदान प्रणाली नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
A.1 और 2
B.1 और 3
C.1,2 व 3
D.2,3 व 4

Q7. निम्नलिखित में से कौन – सा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अंतर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठित हुआ ?
A.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
B.राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
C.निर्वाचन आयोग
D.केन्द्रीय सतर्कता आयोग
Q8. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं –

कथन (A): संसद तथा राज्य विधान मण्डलों के स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने की शक्तियाँ एक स्वतंत्र इकाई निर्वाचन आयोग को दी गई हैं |

कथन (R): निर्वाचन आयुक्तों को पद से हटाने का अधिकार कार्यपालिका के पास है | उपर्युक्त के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-एक सही है
A.A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या है |
B.A और R दोनों शै है तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है |
C.A सही है, लेकिन R गलत है
D.A गलत है, लेकिन R सही है

Q9. निम्नलिखित में से कौन – सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है ?
A.चिन्हों का आवंटन
B.निर्वाचन तारीखें तय करना
C.चुनाव की निष्पक्षता बनाये रखना
D.चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना
Q10. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?
A.प्रधानमंत्री
B.मुख्य न्यायाधीश
C.राष्ट्रपति
D.संसद

Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *