Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)

Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)

Q1. किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है ?
A.15
B.10
C.7
D.30

Q2. निम्नलिखित दो वक्तव्यों पर विचार – कथन

(A): मुख्य चुनाव आयुक्त की संवैधानिक प्रस्तावों के बिना नहीं हटाया जा सकता है | कारण

(R): मुख्य चुनाव आयुक्त एक सवैधानिक व्यक्ति है | उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है |
A.A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या है |
B.A और R दोनों शै है तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है |
C.A सही है, लेकिन R गलत है
D.A गलत है, लेकिन R सही है

Q3. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ?
A.80,000 रु.
B.2,50,000 रु.
C.95,000 रु.
D.1,00,000 रु.
Q4. अन्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ?
A.80,000 रु.
B.90,000 रु.
C.95,000 रु.
D.1,00,000 रु.
Q5. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि होती है –
A.6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, भी पहले पूर्ण हो
B.6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
C.5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
D.6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
Q6. अन्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि होती है –
A.6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
B.6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
C.5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
D.6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
Q7. अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देते हैं –
A.राष्ट्रपति को
B.प्रधानमंत्री को
C.उपराष्ट्रपति को
D.मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
Q8. चुनाव आयोग के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए –

1. स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावों का अधीक्षण, निदेशन तथा संचालन

2. सांसद, राज्यों की विधायिकाओं, राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनावों क निर्वाचक नामावली तैयार करना

3. चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों तथा राजनितिक दलों की चुनाव चिन्ह देना तथा राजनितिक दलों को मान्यता देना

4. चुनाव विवादों में अंतिम निर्णय की उद्घोषणा सही उत्तर का चयन कीजिए –
A.1,2 और 3
B.2,3 और 4
C.1 और 3
D.1,2 और 4

Q9. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान अधिकार प्राप्त हैं, परन्तु मिलने वाले वेतन में असमानता है

2. मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार है, जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है

3. मुख्य चुनाव: आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके को कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता

4. चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उसके पदभार संभालने की तारीख से पांच वर्ष अथवा उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के दिन तक, जो भी पहले हो, होता है इनमे से कौन-कौन से कथन सही है ?
A.1,2 और 3
B.2 और 3
C.1 और 4
D.2 और 4

Q10दिनेश गोस्वामी समिति ने सिफारिश की थी –
A.राज्यस्तरीय निर्वाचन आयोग के गठन की
B.लोक सभा के चुनाव के लिए सूचि पद्धति की
C.लोक सभा के चुनाव के सरकारी निधीयन की
D.लोक सभा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की अभ्यर्थता पर प्रतिबन्ध की

Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *