Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)
Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)
Q1. मध्यावधि चुनाव कब कराया जाता है ?
A.समय के पूर्ण होने से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाए
B.जब कोई निश्चित सदस्य अपना पद त्याग देता है
C.मतदान के समय जब कोई अंतर न हो
D.जब कभी मंत्रीगण किसी पार्टी से अपना त्यागपत्र देते हैं
Q2. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किये गये थे ?
A.1947-48
B.1948-49
C.1950-51
D.1951-52
Q3. भारतीय निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2010 में अपनी कौन – सी जयंती मनाई ?
A.रजत जयंती
B.स्वर्ण जयंती
C.हीरक जयंती
D.अमृत जयंती
Q4. भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
A.1920 ई.
B.1926 ई.
C.1933 ई.
D.1936 ई.
Q5. पार्लियामेंट द्वारा दिसम्बर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु है –
A.23 वर्ष
B.22 वर्ष
C.20 वर्ष
D.18 वर्ष
Q6. भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया ?
A.1988 ई.
B.1989 ई.
C.1990 ई.
D.1991 ई.
Q7. मत देने का अधिकार किस आयु पर मिलता है ?
A.18 वर्ष
B.15 वर्ष
C.21 वर्ष
D.25 वर्ष
Q8. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?
A.जी. वी. मावलंकर
B.टी. स्वामीनाथन
C.के. वी. के. सुन्दरम
D.सुकुमार सेन
Q9. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?
A.मतदान प्रारम्भ होने से 24 घंटे पहले
B.मतदान समाप्त होने से 24 घंटे पहले
C.मतदान प्रारम्भ होने से 48 घंटे पहले
D.मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले
Q10. एक व्यक्ति –
A.एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
B.दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
C.तीन से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
D.चार से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है
Election Commission of India MCQs in Hindi (निर्वाचन आयोग)