Constitutional Amendment MCQs in hindi (संविधान संशोधन) ( sanvidhan sansodhan)
Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi
Q1. निम्नलिखित में से संविधान का वह कौन – सा संशोधन है जिसके अनुसार महिलाओं के लिए नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों में एक तिहाई सीटों के आरक्षण की व्यवस्था की गई है ?
A.73वां और 74वां संशोधन
B.82वां और 83वां संशोधन
C.72वां और 73वां संशोधन
D.74वां और 75वां संशोधन
A.83वां
B.84वां
C.86वां
D.92वां
Q3. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को मूल अधिकार बनाया गया है ?
A.84वां
B.86वां
C.92वां
D.100वां
Q4. निम्नलिखित में से कौन-से संशोधन के पश्चात बोडो और डोंगरी भाषाएँ आठवीं अनुसूची में शामिल की गई थी ?
A.91 वाँ
B.92 वाँ
C.81 वाँ
D.85 वाँ
Q5. भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन – सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के आकार को सीमित करता है ?
A.78वां संशोधन
B.91वां संशोधन
C.90वां संशोधन
D.92वां संशोधन
Q6. 91वां संविधान संशोधन विधेयक मंत्रिपरिषद को कितना प्रतिशत तक सीमित करने के लिए जारी किया गया है ?
A.10%’
B.8%’
C.12%’
D.15%’
Q7. 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद संबंधित है –
A.सम्पत्ति के अधिकार से
B.मूल कर्तव्यों से
C.भूमि सुधार से
D.व्यवसाय से
Q8. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
A.71वां संशोधन – नेपाली, मणिपुरी एवं कोंकणी को मान्यता प्राप्त भाषाओं में सम्मिलित किया जाना
B.62वां संशोधन – लोकसभा तथा राज्य विधान सभाओं में अनु. जातियों एवं अनु. जनजातियों के लिए तथा एंग्लों-इंडियन समुदायों के लिए आरक्षण वर्ष 2000 तक बढ़ाया जाना
C.58वां संशोधन – पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि का विस्तार
D.55वां संशोधन – अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा
Q9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
सूची-I (सवैधानिक संशोधन) A. 18 वाँ संशोधन अधिनियम B. 22 वाँ संशोधन अधिनियम C. 55 वाँ संशोधन अधिनियम D. 56 वाँ संशोधन अधिनियम
सूची-II (राज्य) 1. हरियाणा 2. मेघालय 3. अरुणाचल प्रदेश 4. गोआ
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
C.A → 3, B → 1, C → 2, D → 4
D.A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
A.86वां
B.89वां
C.91वां
D.92वां