Constitutional Amendment MCQs in hindi (संविधान संशोधन) ( sanvidhan sansodhan)

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

Q1. कौन – सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संबंधित है ?
A.छठा और बाइसवां
B.तेरहवां और अड़तीसवां
C.सातवाँ और इक्तीसवां
D.ग्यारहवां और बयालीसवां

Q2. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-51 A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित है | किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया ?
A.46 वाँ संशोधन
B.42 वाँ संशोधन
C.71 वाँ संशोधन
D.73 वाँ संशोधन
Q3. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा संशोधन पंचायती राज वयवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
A.71 वां संशोधन
B.72 वाँ संशोधन
C.73 वाँ संशोधन
D.72 वाँ संशोधन
Q4. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबंधित किया गया है –
A.संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा
B.संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा
C.संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा
D.संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा
Q5. संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति ‘सहमति देनी होगी’ शब्द से स्थानापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई ?
A.24 वाँ संशोधन
B.42 वाँ संशोधन
C.44 वाँ संशोधन
D.23 वाँ संशोधन
Q6. किस संविधान संशोधन एक्ट के तहत मतदाताओं की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
A.61 वें
B.62 वें
C.63 वें
D.64 वें
Q7. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया ?
A.23वां
B.26वां
C.27वां
D.28वां
Q8. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह को मानने के लिए बाध्य है ?
A.24वें
B.25वें
C.41वें
D.42वें
Q9. भारतीय संविधान के अधिकाँश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है –
A.राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर
B.अकेली संसद द्वारा
C.संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा
D.आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किये जाने पर ही
Q10. वर्ष 2012 का 97वां संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से संबंधित है ?
A.14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा से
B.सरकारी समितियों (co-operative societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप में
C.आतंकवाद को खत्म करने के उपायों से
D.भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोक पाल के प्रावधान से

Constitutional Amendment (संविधान संशोधन) MCQs in hindi

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *