Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Q1. 14 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
A.डी० टी० लक्कड़वाला
B.डॉ. सी. रंगराजन
C.वाई. वी. रेड्डी
D.विजय केलकर
Q2. निम्नलिखित में से कौन – सा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में राज्यों को राजस्व का सहायता अनुदान देने वाले सिद्धांतों की अनुशंसा करता है ?
A.वित्त आयोग
B.अन्तर्राज्यीय परिषद
C.केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
D.लोक लेखा समिति
Q3. वित्त आयोग का मुख्य कार्य है –
A.केन्द्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दिए जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना
B.राज्यों पर वित्तीय नियंत्रण
C.केंद्र पर वित्तीय नियंत्रण
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. केंद्र और राज्य के बीच धन के बंटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है ?
A.योजना आयोग
B.प्रधानमंत्री
C.संसद
D.वित्त आयोग
Q5. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है ?
A.अनु. 309
B.अनु. 310
C.अनु. 311
D.अनु. 312
Q6. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है ?
A.अनुच्छेद 310
B.अनुच्छेद 311
C.अनुच्छेद 312
D.अनुच्छेद 315
Q7. अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन कौन कर सकता है ?
A.राष्ट्रपति
B.संघ लोक सेवा आयोग
C.2/3 बहुमत से राज्यसभा
D.2/3 बहुमत से लोकसभा
Q8. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यसभा नई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्तावित कर सकती है ?
A.अनुच्छेद 249
B.अनुच्छेद 311
C.अनुच्छेद 312
D.अनुच्छेद 365
Q9. क्या भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका की भांति लोक सेवाओं का विभाजन है ?
A.हाँ
B.नहीं
C.कुछ विशेष सेवाओं में
D.अस्पष्ट
Q10. भारत में किस प्रकार की प्रशासनिक सेवाएं हैं ?
A.अखिल भारतीय सेवा
B.केन्द्रीय सेवा
C.प्रांतीय सेवा
D.उपर्युक्त सभी
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)