Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Q1. पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अंतिम रूप से कौन स्वीकृति प्रदान करता है ?
A.राष्ट्रपति
B.योजना आयोग
C.राष्ट्रीय विकास परिषद
D.इनमें से कोई नहीं

Q2. राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध होता है –
A.पंचवर्षीय योजना को अनुमोदन से
B.ग्राम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से
C.विकास परियोजनाओं के निर्माण से
D.केंद्र राज्य वित्तीय संबंध में
Q3. भारत की पंचवर्षीय योजना अंतिम रूप से अनुमोदित की जाती है –
A.योजना आयोग द्वारा
B.राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
C.वित्त आयोग द्वारा
D.निर्वाचन आयोग द्वारा
Q4. निचे दिए गए दो वक्तव्यों पर विचार कीजिए – कथन

(A) : राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन योजना आयोग द्वारा निर्मिंत योजना का पर्यवेक्षण और समन्वयन करने के लिए किया गया |

कारण (R) : योजना आयोग मूलत: एक विशेषज्ञ निकाय्हाई जिसमें राज्य सरकारों की प्रतिनिधि नहीं होते |

इन वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन – विकल्प सही है ?
A.A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है |
B.A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है |
C.A सही है, लेकिन R गलत है
D.A गलत है, लेकिन R सही है |

Q5. भारत में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित संस्थाओं में से कौन-सी संविधानेतर और विधितर संस्था / संस्थाएं हैं ?

1. राष्ट्रीय विकास परिषद

2 राज्यपाल सम्मेलन

3. आंचलिक परिषदें

4. अन्तर्राज्यीय परिषद
A.1 और 2
B.1,3 और 4
C.3 और 4
D.केवल 4

Q6. भारतीय राजनीति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सही है ?
A.योजना आयोग की जवाबदेही संसद के प्रति है |
B.राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के स्त्राधीन न होने पर भी अध्यादेश जारी कर सकते हैं |
C.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने हेतु न्यूनतम आयु 40 वर्ष है |
D.राष्ट्रीय विकास परिषद में केन्द्रीय वित्त मंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होते हैं |
Q7. राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य नहीं होते हैं –
A.राज्यों के राज्यपाल
B.राज्यों के मुख्यमंत्री
C.केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासक
D.संघीय मंत्रिमंडल के समस्त सदस्य
Q8. राष्ट्रीय विकास परिषद का उद्देश्य है –
A.पंचवर्षीय योजनाओं का निर्धारण व उन्हें सुनिश्चित करना
B.बजट ऑडिट करना
C.सरकार को नये प्रोजेक्ट व नीतियों के विकास में सलाह देना
D.इनमें से कोई नहीं
Q9. वित्त आयोग क्या है ?
A.स्थायी निकाय
B.वार्षिक निकाय
C.त्रिवार्षिक निकाय
D.पंचवार्षिक निकाय
Q10. संविधान के अनुच्छेद 280 में वर्णित वित्त आयोग का निर्माण करता है |
A.प्रधानमंत्री
B.भारत का राष्ट्रपति
C.भारत के सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
D.संसद

Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *