Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Q1. वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.मंत्रिमंडल
D.संसद
Q2. वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए होता है ?
A.2 वर्ष
B.प्रति वर्ष
C.5 वर्ष
D.राष्ट्रपति की इच्छानुसार जब और जैसे
Q3. भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से क्या सांविधानिक निकाय/संस्था है ?
A.वित्त आयोग
B.राष्ट्रीय विकास परिषद
C.योजना आयोग
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q4. वित्त आयोग का प्रधान कार्य है –
A.केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण
B.वार्षिक बजट तैयार करना
C.वितीय मामलों में राष्ट्रपति को सलाह देना
D.संघ के मंत्रालयों और राज्यों की निधि का विनिधान
Q5. केंद्र और राज्य में राजस्व के वितरण में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निम्नलिखित में कौन निभाता है ?
A.योजना आयोग
B.वित्त आयोग
C.राष्ट्रीय विकास परिषद
D.अन्तर्राज्यीय परिषद
Q6. राज्यों की सहायता अनुदान राजस्व आवंटित होता है –
A.अन्तर्राज्यीय परिषद द्वारा
B.योजना आयोग द्वारा
C.वित्त आयोग द्वारा
D.राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
Q7. सामान्यत: 5 वर्षों बाद वित्त आयोग की स्थापना की जाती है –
A.राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
B.केंद्र सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
C.केंद्र सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए
D.केन्द्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए
Q8. राज्यों के कर भाग को निर्धारित करने का अधिकार किसके पास है ?
A.संघीय मंत्रिमंडल
B.योजना आयोग
C.वित्त मंत्री
D.वित्त आयोग
Q9. केंद्र एवं राज्यों के मध्य वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी है –
A.सर्वोच्च न्यायालय
B.न्याय मंत्री
C.वित्त मंत्री
D.वित्त आयोग
Q10. भारत में संघीय वित्त सम्बन्ध रखता है –
A.राज्यों के बीच वित्त से
B.राज्यों एवं केंद्र के बीच वित्त से
C.केंद्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच वित्त से
D.इनमें से कोई नहीं
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)