Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Q1. योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष थे –
A.जवाहर लाल नेहरु
B.गुलजारी लाल नंदा
C.बल्लभ भाई पटेल
D.बलदेव सिंह

Q2. नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है ?
A.इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया
B.इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है
C.इसका गठन जनवरी 2015 में किया गया था
D.यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है |
Q3. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है ?
A.उपराष्ट्रपति
B.राज्य मंत्री
C.कैबिनेट मंत्री
D.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधानेत्तर संस्था है ?
A.वित्त आयोग
B.नीति आयोग
C.निर्वाचन आयोग
D.अन्तर्राष्ट्रीय परिषद
Q5. निम्नलिखित में से कौन ‘सर्वोच्च मंत्रिपरिषद’ के नाम से जाना जाता है ?
A.योजना आयोग
B.वित्त आयोग
C.निर्वाचन आयोग
D.राष्ट्रीय विकास परिषद
Q6. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
A.प्रधानमंत्री
B.गृहमंत्री
C.योजना आयोग का उपाध्यक्ष
D.योजना आयोग का सचिव
Q7. प्रधानमंत्री, यूनियन कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद सभी सदस्य होते हैं –
A.योजना आयोग के
B.राष्ट्रीय विकास परिषद के
C.आंचलिक परिषद के
D.प्रादेशिक परिषद के
Q8. राष्ट्रीय विकास परिषद का सदस्य नहीं है –
A.प्रधानमंत्री
B.राष्ट्रपति
C.राज्यों के मुख्यमंत्री
D.योजना आयोग के सदस्य
Q9. राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य निम्न में से कौन होते हैं ?
A.संघीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य
B.राज्यों के मुख्यमंत्री
C.केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक
D.उपर्युक्त सभी
Q10. पंचवर्षीय योजना को अंतिम अनुमोदन होता है –
A.राष्ट्रीय विकास परिषद
B.संसद
C.योजना आयोग
D.योजना मंत्रालय

Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *