Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Q1. निम्नलिखित में से किस आयोग/सीमिति ने अन्तर्राज्यीय परिषद के गठन की सिफारिश की थी ?
A.राजमन्नार आयोग
B.फजल अली आयोग
C.स्वर्ण सिंह समिति
D.सरकारिया आयोग

Q2. सरकारिया कमीशन द्वारा संस्तुति की गई अन्तर्राज्यीय परिषद का गठन संविधान की किस धारा के अंतर्गत किया गया है ?
A.अनु. 236
B.अनु. 263
C.अनु. 352
D.अनु. 370
Q3. अन्तर्राज्यीय परिषद की स्थापना कब हुई ?
A.28 मई, 1989
B.28 मई, 1990
C.28 मई, 1991
D.28 मई, 1992
Q4. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अन्तर्राज्यीय परिषद का प्रथम बार गठन किया गया ?
A.राजीव गांधी
B.वी. पी. सिंह
C.चन्द्रशेखर
D.पी. वी. नरसिंह राव
Q5. अन्तर्राज्यीय परिषद की सातवीं बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया ?
A.राज्यपाल सक्रिय राजनीति में न लौंटे
B.राज्यपाल दूसरे कार्यकाल के पात्र न हों
C.राज्यपाल की नियुक्ति गृहमंत्री करे
D.राज्यपाल निर्वाचित हो
Q6. अन्तर्राज्यीय परिषद की नियुक्ति कौन करता है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.लोकसभाध्यक्ष
D.केंद्रीय गृह मंत्री
Q7. राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अन्तर्राज्यीय परिषद का प्रमुख कार्य क्या है ?
A.राज्यों के मध्य उत्पन्न विवादों की जांच करना और उन पर परामर्श देना
B.कुछ या सभी राज्यों के अथवा एक से अधिक राज्यों के समान हित से सम्बन्धित विषयों का जांच कर विचार-विमर्श करना
C.उपर्युक्त विषयों विशेषकर इनमें संबंधित नीति और कार्य के बेहतर समन्वय की सिफारिश करना
D.उपर्युक्त सभी
Q8. निम्नलिखित में से किसे ‘सुपर कैबिनेट’ की संज्ञा दी गई है ?
A.अन्तर्राज्यीय परिषद
B.क्षेत्रीय परिषद
C.राष्ट्रीय विकास परिषद
D.योजना आयोग
Q9. योजना आयोग है –
A.एक मंत्रालय
B.एक शासकीय विभाग
C.परामर्शदात्री संस्था
D.स्वाशासित निगम
Q10. योजना आयोग का स्वरूप क्या है ?
A.सरकारी विभाग
B.परामर्शदात्री संस्था
C.स्वायत्त निगम
D.एक मंत्रालय

 GK Questions and Answers on Election Commission of India

Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *