Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा / से सांविधानिक निकाय है/हैं ?
1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
2. राष्ट्रीय महिला आयोग
3. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
4. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
A.केवल 1
B.1,3 और 4
C.3 और 4
D.1,2,3 और 4
Q2. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005 ई.) किससे संबंधित था ?
A.उत्तम शासन के लिए सांस्थानिक वयवस्था में सुधार
B.भारतीय दंड सहिता और आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार
C.सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए लोकपाल तंत्र का सृजन करना
D.शहरी शासन और प्रबंधन के लिए नए उपाय निल्कालना
Q3. भारत के केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर की गई थी ?
A.प्रशासनिक सुधार आयोग
B.गोरेवाला समिति
C.कृपलानी समिति
D.संथानम समिति
Q4. निम्नलिखित में से किस एक के ‘लोकपाल’ के पद के सृजन की संस्तुति की ?
A.राष्ट्रीय पुलिस आयोग
B.राज्य पुनर्गठन आयोग
C.प्रशासनिक सुधार आयोग
D.अंतर राज्य परिषद
Q5. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में निम्नलिखित में से कौन सदस्य नहीं होता है ?
A.लोक सभा का अध्यक्ष
B.राज्य सभा का सभापति
C.लोक सभा का विपक्ष का नेता
D.राज्य सभा में विपक्ष का नेता
Q6. राज्य वित् आयोग है, एक
A.विधिक संस्था
B.असांविधिक संस्था
C.संवैधानिक संस्था
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने किन विषयों पर रिपोर्ट तैयार की है ?
1. शासन में आधार नीति
2. स्थानीय शासन
3. आतंकवाद का सामना करना
4. भ्रष्टाचार का उन्मूलन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
A.1,3 और 4
B.2,3 और 4
C.केवल 1 और 2
D.1, 2 और 3
Q8. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम में हुई, वह कौन – सा था ?
A.इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892
B.इंडियन काउंसिल एक्ट, 1909
C.गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1919
D.गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1935
Q9. भारत में संघ लोक सेवा आयोग के लिए निम्न में से कौन सही है ?
A.यह राज्य लोक सेवा आयोग का निरीक्षण करता है
B.इसका राज्य लोक सेवा आयोग से कोई लेना-देना नहीं है
C.इसके सारे सदस्य राज्य लोक सेवा आयोग से लिए जाते हैं
D.यह राज्य लोक सेवा आयोगों का वार्षिक दिशा-निर्देश भेजता है
Q10. निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है ?
A.पक्षपात
B.तटस्थता एवं निष्पक्षता
C.अस्थायी राजनीतिक कार्यकारी संबंध
D.इनमे से कोई नहीं
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)