Citizenship नागरिकता in India MCQs in Hindi
Citizenship नागरिकता in India MCQs in Hindi
Citizenship नागरिकता in India MCQs in Hindi
Q1. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए है ?
A.अनुच्छेद 1 -4
B.अनुच्छेद 5 -11
C.अनुच्छेद 12 -35
D.अनुच्छेद 36 -51
Q2. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन – सी नागरिकता प्रदान करता है ?
A.एकल नागरिकता
B.दोहरी नागरिकता
C.उपर्युक्त दोनों
D.उपर्युक्त में कोई नहीं
Q3. किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है ?
A.अनुच्छेद 5
B.अनुच्छेद 9
C.अनुच्छेद 10
D.अनुच्छेद 11
Q4. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है –
A.जन्म द्वारा
B.देशीयकरण द्वारा
C.किसी भूभाग के सम्मिलन द्वारा
D.भारतीय बैंक में धन जमा करके
Q5. देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है ?
A.माता-पिता की नागरिकता
B.भाई-बहन की नागरिकता
C.विदेशी पुरुष से विवाह करने पर
D.विदेशी से मित्रता करने पर
Q6. नागरिक बनने की निम्नलिखित शर्तों में एक आवश्यक शर्त क्या है ?
A.राज्य की सदस्यता
B.उच्च परिवार की सदस्यता
C.उच्च जाति की सदस्यता
D.किसी धर्म का समर्थन
Q7. पाकिस्तान में आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने सम्बन्धी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
A.अनुच्छेद 6
B.अनुच्छेद 8
C.अनुच्छेद 9
D.अनुच्छेद 11
Q8. नागरिकता के लोप होने का एक नियम है –
A.परिवार से बिछड़ जाने पर
B.देशद्रोह का अपराध सिद्ध होने पर
C.भ्रमण के लिए विदेश जाने पर
D.शिक्षा के लिए विदेश जाने पर
Q9. एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे खो सकता है ? एक कारण हो सकता है –
A.एक व्यक्ति किसी दूसरे देश में दो महीने के लिए चला जाता है
B.एक व्यक्ति दूसरे राज्य की नागरिकता ले लेता है
C.एक व्यक्ति राज्य के लिए कर्तव्यों का प्रदर्शन नहीं करता है
D.एक व्यक्ति बहुराष्ट्रीय कम्पनी में काम करता है
Q10. निम्नलिखित में से कौन – सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है ?
A.अधिवास
B.वंशाक्रम
C.पंजीकरण
D.सम्पत्ति स्वामित्व
GK Questions and Answers on Powers of Parliament, National Human Rights Commission(NHRC)
Citizenship नागरिकता in India MCQs in Hindi