केन्द्रीय मंत्रिपरिषद MCQs in Hindi (संघीय मंत्रिपरिषद)

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद MCQs in Hindi (संघीय मंत्रिपरिषद)

Q1. भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं –
A.लोकसभा से
B.राज्यसभा से
C.नौकरशाही से
D.अन्तर्राज्यीय परिषद् समिति से

Q2. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है ?
A.मंत्रिपरिषद
B.सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण
C.केन्द्रीय तथा राज्य मंत्रीगण
D.सभी मंत्री
Q3. केंद्र सरकार में राज्यमंत्री की क्या स्थिति है ?
A.वह राज्यपाल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है
B.वह राज्य मंत्रिमंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति होता है
C.वह राज्य सरकार के हितों की देखभाल करता है
D.वह केंद्र सरकार का ऐसा मंत्री होता है जो कि मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं होता है
Q4. स्वतंत्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था ?
A.1954 में
B.1961 में
C.1963 में
D.1975 में
Q5. सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.लोकसभा
D.संसद
Q6. यथार्थत: मंत्रिपरिषद तक तक पद पर बना रहेगा जबतक कि उसे ….. का विशवास प्राप्त हो |
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.संसद
D.लोकसभा
Q7. मंत्रिपरिषद के वित्तीय कार्यों में शामिल है –
A.बजट तैयार कर संसद में पेश करना
B.भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किये जाने वाले व्यय को नियंत्रित करना
C.कोई विधेयक धन विधेयक है, अथवा नहीं, यह प्रमाणित करना
D.समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना
Q8. यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है ?
A.हाँ
B.नहीं
C.केवल धन विधेयक के मामले में
D.केवल वित्त विधेयक के मामले में
Q9. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मंत्रिपरिषद विघटित नहीं हो सकती है ?
A.किसी मंत्री के पदत्याग से
B.प्रधानमंत्री की मृत्यु से
C.प्रधानमंत्री के पदत्याग से
D.प्रधानमंत्री की पदच्युति से
Q10. मंत्रिपरिषद से पदत्याग करने के लिए मंत्री किसे अपना पदत्याग सम्बोधित करता है ?
A.राष्ट्रपति
B.उपराष्ट्रपति
C.प्रधानमंत्री
D.लोकसभाध्यक्ष

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद MCQs in Hindi (संघीय मंत्रिपरिषद)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *