केन्द्रीय मंत्रिपरिषद MCQs in Hindi (संघीय मंत्रिपरिषद)

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद MCQs in Hindi (संघीय मंत्रिपरिषद)

Q1. संघीय मंत्रिपरिषद में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
A.राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या का 15%
B.लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का 15%
C.संसद की कुल सदस्य संख्या का 15%
D.कोई प्रतिबन्ध नहीं

Q2. राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है –
A.वह दिन जब संसद में कोई कार्य नहीं होता
B.निलंबित प्रस्ताव
C.स्थान काल
D.प्रश्न-उत्तर सत्र
Q3. भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार निम्नलिखित में से किसके पास होता है ?
A.प्रधानमंत्री
B.राष्ट्रपति
C.नौकरशाही
D.मंत्रिपरिषद
Q4. जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है ?
A.नहीं
B.हाँ
C.हां, यदि संसद उस व्यक्ति का अनुमोदन कर दें
D.हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा
Q5. भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता हैं ?
A.राष्ट्रपति
B.संसद
C.लोकसभा
D.राज्यसभा
Q6. संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है ?
A.राज्य का मुखिया
B.मंत्रिपरिषद
C.विधान परिषद्
D.न्यायपालिका
Q7. मंत्रिपरिषद किस सिद्धांत पर कार्य करती है ?
A.निजी उत्तरदायित्व सिद्धांत पर
B.सामूहिक उत्तरदायित्व सिद्धांत पर
C.उपर्युक्त दोनों पर
D.इनमें से कोई नहीं
Q8. स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे ?
A.21
B.29
C.36
D.43
Q9. स्वतंत्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एकमात्र महिला मंत्री कौन थी ?
A.विजयालक्ष्मी पंडित
B.सुचेता कृपलानी
C.सरोजिनी नायडू
D.राजकुमारी अमृत कौर
Q10. स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे ?
A.गुलजारीलाल नंदा
B.सरदार बलदेव सिंह
C.मौलाना अबुल कलाम आजाद
D.सी. डी. देशमुख

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद MCQs in Hindi (संघीय मंत्रिपरिषद)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *